हरियाणा: हरियाणा में के नूंह और सोहना में उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया है। जिसके चलते दो होमगार्ड की जान चली गई वही 30 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए है। इस उपद्रव के चलते दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।
उपद्रव में फसे 5 हजार श्रद्धालु
ब्रज धाम यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय की तरफ से पथराव, गोलीबारी और आगजनी के बाद गुरुग्राम, रेवाड़ी धारूहेड़ा व आस पासके गांवों से गए विहिप, बजरंग दल कार्यकर्ताओं समेत छह हजार से अधिक लोग वहीं फंस गए।Rewari: वरुणा ट्रांसपोर्ट की पांच गाडियों से ECU पलेटें चोरी
अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियां तैनात
संघर्ष प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियां भेजी गई हैं। नूंह पुलिस ने कहा कि वह दोनों समुदायों के सदस्यों के साथ शांति बैठक कर रही है।
हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को हिंसा और बवाल के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिले में 2 दिन के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं हालात पर काबू करने के लिए इलाके में पैरामिल्ट्री की कंपनियों की तैनाती की गई है. गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और पलवल जिलों के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर में 1 अगस्त की छुट्टी करने का आदेश जारी किया गया हैं100 रेलवे स्टेशनो का होगा नवीनीकरण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन करेंगे शिलान्यास
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसी प्रशांत पंवार ने मंगलवार सुबह 11 बजे सर्व समाज की बैठक बुलाई है। बता दे कि रेवाड़ी और पलवल जिलों से गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नूंह में नलहड़ शिव मंदिर पहुंचे थे।
इन जिलो में लगाई धारा: नूंह में हुई हिंसा का असर सिर्फ नूंह तक ही सीमित नहीं रहा है। नूंह के साथ-साथ रेवाड़ी, पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी धारा 144 लागू की गई। वहीं लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज फिलहाल बंद है।हरियाणा के इस शहर में बनेगा देश का दूसरा सबसे बडा गो अनुसंधान केंद्र
यात्रा जैसे ही शिव मंदिर नलहड़ पहुंच रही थी, उसी दौरान पथराव किया गया। दोनों ओर से पहले झड़प हुई फिर गोलियां चलाई गईं। नलहड़ मंदिर में कई जिलों से आए करीब 5000 लोग फंस गए।
हर साल हरियाणा से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस यात्रा में हिस्सा लेते हैं। नलहड़ में पथराव की सूचना पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज के नेतृत्व में नलहड़ जाने के लिए राजीव चौक पर जमा हुए लोगों को प्रशासन ने समझा कर वापस भेज दिया।100 रेलवे स्टेशनो का होगा नवीनीकरण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन करेंगे शिलान्यास
नूंह हिंसा के पीछे है साजिश: अनिल विज
नूंह में स्थिति नियंत्रण में है और जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। इसके पीछे एक साजिश है। जिस तरह से पत्थर, हथियार, गोलियां मिलीं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है।
कानून व्यवस्था को कायम करने में BJP-JJP पूरी तरह नाकाम
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने का अनुरोध कियां नूंह के विधायक आफताब अहमद और पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने भी इसी तरह की अपील कीं उन्होंने इस बाबत ट्वीट किया- प्रदेश में कानून व्यवस्था को कायम करने में BJP-JJP पूरी तरह विफल साबित हुई हैं