हरियाणा: खाद बीज की व्यवसाय करने ही चाहतन रखने वाले युवाओ के लिए बडी खुशी की खबर हैै । खाद-बीज डिप्लोमा के लिए दूसरा बैच जल्द शुरू होने जा रहा है। विभाग की ओर से पहले आओ पहले पाओ आफर दिया जा रहा है।Rewari: धारूहेड़ा में बुजुर्ग से की मारपीट, जानिए क्या रहा कारण ?
हमेटी (हरियाणा एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एक्सटेंशन इंस्टीट्यट) की तरफ से डीसी मो. इमरान रजा के मार्गदर्शन में 10वीं पास युवाओं को डेसी (डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर) कराया जा रहा है।
हर रविवार को रेवाड़ी में लगती है कक्षाएं
मॉडल टाउन स्थित कृषि उप निदेशक के कार्यालय में हर रविवार को कक्षाएं लग रही हैं। प्रशिक्षण करने उपरांत मैनेज हैदराबाद द्वारा डिप्लोमा दिया जाएगा। यह डिप्लोमा पूरे भारत में मान्य होगा। इस डिप्लोमा वाले जिले के कृषि उपनिदेशक से लाइसेंस प्राप्त कर युवा खाद, बीज व दवाई की दुकान या व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।Rewari: धारूहेड़ा में बुजुर्ग से की मारपीट, जानिए क्या रहा कारण ?
हमेटी जींद के कृषि उपनिदेशक डॉ. रणजीत सिंह ने बताया कि डिप्लोमा करने के इच्छुक व्यक्तियों के उत्साह को ध्यान में रखते हुए रेवाड़ी में बहुत जल्द ही दूसरे बैच की कक्षाएं शुरू होने जा रही है। इस बैच की कक्षाएं शनिवार को लगेंगी।