HSEB: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नामांकन रिटर्न भरने की तिथि की घोषित

BHIWANI 11zon

HSEB: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सरकारी व अर्ध सरकारी मान्यता प्राप्त एवं बोर्ड से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय, गुरुकुल व विद्यापीठ बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नामांकन रिटर्न भरने की तिथि घोषित कर दी है। नामांकन रिटर्न 25 सितंबर से 9 अक्तूबर तक भरा जाएगा। HSEB

दिशानिर्देश बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। बताया कि सभी विद्यालय मुखिया हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए 150 रुपये प्रति विद्यार्थी एवं अन्य राज्यों के प्रवासी विद्यार्थियों के लिए 200 रुपये प्रति विद्यार्थी नामांकन शुल्क के साथ 25 सितंबर से 9 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।HSEB

EXAM
10 के बाद लगेगा ये चार्ज: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अनुसार 9 अक्टूबर के बाद 100 रुपये विलंब शुल्क सहित 10 अक्तूबर से 16 अक्तूबर, 200 रुपये विलंब शुल्क सहित 17 अक्तूबर से 23 अक्तूबर, 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 24 अक्तूबर से 30 अक्तूबर और 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ 31 अक्तूबर से 6 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

 

इस तिथि के बाद स्वीकार नहीं होंगे फॉर्म

बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का नामांकन रिटर्न एक बार में (एकमुश्त) ऑनलाइन ही भरा जाना है। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी विद्यार्थी का आवेदन फार्म ऑफलाइन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

अतिरिक्त कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्रों का 50 रुपये प्रति छात्र प्रश्नपत्र शुल्क भी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन जमा करवाना होगा। नामांकन की अंतिम तिथि के बाद प्रश्न पत्र शुल्क 1000 रुपये और सक्षम अधिकारी के आदेशानुसार शुल्क जुर्माना सहित भरना होगा।