मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: विश्व में शांति कायम करने में सक्षम है सनातन संस्कृति: MLA लक्ष्मण यादव

On: March 5, 2023 8:57 AM
Follow Us:

रेवाड़ी: कोसली के भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का कहना है कि सनातन संस्कृति में हर मर्ज की दवा है। यहां तक की विश्व में शांति का संदेश देने में भी सनातन संस्कृति सक्षम है।E-tendering: 50 फीसदी महिला सरपंच धरने में शामिल क्यो नहीं? , क्या उनको नहीं है विरोध

वे गांव श्याम नगर में आयोजित बाबा देवता के जागरण एवं भंडारा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे पूजनीय देवी-देवताओ एवं संतों की भूमि को नतमस्तक करने के लिए विदेशी भी लालायित रहते हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana Budget: भविष्य की संभावनाओं के साथ वरदान साबित होगा ये Budget : वंदना पोपली
KOSLI MLA 11zon
कोसली: श्याम नगर में आयोजित बाबा देवता के जागरण एवं भंडारा का शुभारंभ करते कोसली के​ विधायक

 

हमें अपनी संस्कृति, परंपरा, संतों तथा तीज-त्यौहारों पर गर्व है। इससे पूर्व विधायक लक्ष्मण ने रिबन काटकर भंडारा का आगाज किया और बाबा देवता का आशीर्वाद लिया तथा भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया।

Father son gang: रेवाडी से 13 बैट्री चोरी करने वाला नूंह में दबोचा
बाबा देवता का तप किसी से छिपा हुआ नहीं है। क्षेत्र के लोगों में उनके प्रति अपार श्रद्धा है। उन्होंने कहा कि प्रबंधकों व सभी ग्रामीणों के सहयोग से होने वाला यह आयोजन सामाजिक एकता का भी संदेश दे रहा है।

यह भी पढ़ें  11th Mega Vegetable Expo-2025 फिर छाए रेवाड़ी के किसान, 11 राज्यस्तरीय पुरस्कारों में से चार पुरस्कार अकेले रेवाड़ी के नाम

उन्होंने कहा कि हमारा देश देवी-देवताओं व संतों की भूमि है। जिन्होंने अपने तपो-बल से आमजन के हितार्थ अनेकों कार्य किए हैं। इस अवसर पर नाहड़ ब्लॉक समिति चेयरमैन दुष्यंत यादव, सरपंच श्यामनगर सुरेंद्र, जिला पार्षद शारदा यादव, जिला पार्षद जीवन हितेषी समेत भारी संख्या में ग्रामीण एवं श्रद्धालुगण मौजूद थे।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now