Haryana: मार्स हॉस्पिटल Rewari से 2 लाख रूपए चोरी, कर्मचारी ही निकला चोर, CCTVसे खुला राज

BREAKING NEWS

Haryana: रेवाड़ी शहर में मार्स हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट (Maars Hospital Rewari) की कैंटीन से दिनदहोड 1 लाख 92 हजार रुपए चोरी हो गए। चोर कोई ओर नहीं बल्कि वही काम करने वाला युवक ही है। बार बार हो रही चोरी को लेकर जब CCTV कैमरे चेक किए तो आरोपी की करतूत कैद मिली।

 

पुलिस ने बताया कि शहर निवासी प्रताप सिंह पुराने वाहनों की खरीद-फ़रोख़्त के साथ ही उसने अपने पार्टनर के साथ मिलकर गढ़ी बोलनी रोड स्थित मार्स हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट की कैंटीन ली हुई है। प्रताप का कहना है उसकी कैंटीन से कैश चोरी हो रहा था। कभी 20 हजार तो तभी 50 हजार रुपए तक चोरी हुए। लेकिन उसे पता तक नहीं चला।

MAARS HOSPITAL REWARI

CCTV  se  हुआ खुलासा

पांच दिन में जब पूरा रिकार्ड चैक किया तो कुल मिलाकर 1 लाख 92 हजार रुपए कैश चोरी पाया गया। शक होने के चलते कैंटीन में लगे CCTV कैमरे चेक किए तो उसमें पता चला कि अस्पताल में ही वॉर्ड ब्वॉय की नौकरी करने वाले अमन ने ये चोरी की। अमन CCTV फुटेज में बैग से पैसे निकालता हुआ दिखाई दिया। crime News rewari

आरोपी हिरासत में

आरोपित काबू: फुटेज के आधार पर प्रताप ने तुरंत मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चोरी की FIR दर्ज की और आरोपी अमन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।