Haryana: हरियाणा के जिला रेवाड़ी सेक्टर चार के समाजसेवी डॉ पवन भाडावास को अखिल भारतीय यादव महा परिषद का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। डॉ पवन ने अपनी इस उपलब्धि पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मित्तल यादव का आभार व्यक्त किया है।Haryana

बता दें कि पवन यादव मूल रूप से भाडावास गांव के रहने वाले हैं तथा आजकल सेक्टर 4 रेवाड़ी में रह रहे हैं। वह समाज सेवा में काफी सालों से सक्रिय है। गांव के मंदिर में कमेटी बनाकर विकास करवाना, गलियों की सफाई अभियान, गांव स्वाथ्य जांच शिविर लगवाना, ग्रामीण के साथ बैठक करके विकास कार्यों में सहयोग देना आदि शमिल है।Haryana
पवन पड़ावास ने कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है वह उसकी पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से निवर्हन करेंगे। उन्हें कहा कि परिषद को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में काम करते हुए कुछ दिनों में संगठन का विस्तार किया।Haryana
















