मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: रेवाडी पुलिस को मिली बडी सफलता: महज दो माह में 3 लाख के मोबाइल ढूंढ निकाले

On: December 19, 2024 4:10 PM
Follow Us:

Haryana:  आज की इस डिजिटल दुनिया में हर व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण उपकरण मोबाइल फोन है। आजकल मोबाइल फोन चोरी व गुग भी बहुत हो रहे है।

साईबर सेल की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए 60 दिन अन्‍दर आमजन के खोए हुए लगभग 2,90,366 रुपए कीमत 16 स्‍मार्ट फोन बरामद कर उनके असल मालिकों को सौंपे।Haryana

60 दिन बरामद किए 16 फोन: उप पुलिस अधीक्षक मुख्‍यालय डॉ0 रविन्‍द्र सिंह द्वारा मोबाइल मालिकों को अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मान पूर्वक उनके मोबाईल फोन सौंपे गए। हरियाणा के आदेशानुसार गुमशुदा मोबाइल को ढूँढकर उनके मालिकों को लौटाने हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी।Haryana

यह भी पढ़ें  गीता जयंती महोत्सव पर रेवाडी में होगा भव्य कार्यक्रम: एडीसी

2022 में 263 फोन ढंढे: पुलिस की साइबर सेल की टीम ने इस अभियान के तहत वर्ष 2022 से अब तक करीब 43,31,545/- रुपए के 263 स्मार्ट मोबाइल फोन को ढूंढकर उनके मालिकों के हवाले किए गए।Haryana

2021 में 58 फोन ढंढे : साइबर टीम की ओर से वर्ष 2021 में करीब 849347/- रुपए के 58 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद करके उनके मालिकों के हवाले किए गए थे।

सावधान रहने की अपील: साइबर सेल इंचार्ज एएसआई अरुण कुमार ने बताया कि घर से बाहर जाते समय मोबाइल फोन को सम्भाल कर रखें । उन्होंने कही कि अगर मोबाइल गुम हो जाता है तो घबराने की बात नही है। मोबाइल फोन की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाकर उसमें मौजूद सिम कार्ड को बंद करवाएं।

यह भी पढ़ें  Offer: दीवाली पर Vivo ने दिया इतना बडा आफर, सबकी उड गई नींद

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now