गुस्साए किसान व नंबरदार सीएम के नाम नायब तहसीलदार को कल सोेंपेगे ज्ञापन
Haryana: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे में चार दिन पहले हुई ओलावृष्टि से किसानों की 80 फीसदी से ज्यादा फसलें बरबाद हो गई है। किसानों की ओर से बरबाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाने के लिए सरपंच सगंठन व किसानों की ओर से उपायुक्त को ज्ञापन भी सोंपा गया था। इसके बावजूद अभी तक प्रशासन की ओर से गिरदावरी नहीं करवाई गई है।
नंबरबार सोंपेगे ज्ञापन: नंबरदार एसोसिएसन के प्रेस सचिव जोगेंद्र राव ने बताया कि ओलावृष्टि को लेकर चार दिन बीत चुके है। लेकिन अभी तक रेवाड़ी प्रशासन की ओर से गिरदावरी के आदेश नही दिए गए है।
सरकार किसानो की मांग को लेकर गंभीर नहीं है। किसानों की मांगो को लेकर गुरूवार 2 जनवरी को किसान व नंबरदार उपतहसील धारूहेड़ा में सुबह सुबह एकत्रित होंगें। इस मौक पर नंबरदार एसोसिएन व किसान मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी सोंपेगे। इतना ही सरकार के खिलाफ विरोध भी दर्ज करवाया जाएगा।
साल भर की मेहनत हुई खराब: ओलावृष्टि से धारूहेड़ा कस्बे में काफी नुकसान हो गया है। किसानो की साल भर की मेहनत पानी में मिल गई है। मुआवजे की मांग को लेकर पूर्व विधायक रेवाड़ी चिरंजीव राव भी सीएम से मिल चुके है ताकि जल्द से मुआवजा दिलाया जा सके।
धारूहेड़ा: ओलावृष्टि से फसल हुई बरबाद