हरियाणा: बसो में यात्रा करने वालों के लिए बडी राहत भरी खबर है। नूंह हिंसा के बाद अब दोबारा से कई रूटो की बसें बहाल कर दी गई है। हिंसा के चलते एक अगस्त को सात रूटो पर बस सेवा बंद कर दी गई थी।Haryana: मसानी बैराज पर बनेगा नया पुल, 5 करोड होंगें खर्च, जाम से मिलेगा छुटकारा
01 अगस्त से बसे की थी बंद
नूंह की हिंसा गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाडी तक पहुंच गई थी। उपद्रवियों की भीड़ ने काफी वाहनों को फूंक दिया था। इतना ही नहीं हिंसा के चलते प्रशासन की ओर धारा 144 लगा दी थी। जिसके चलते हरियाणा रोडवेज ने 1 अगस्त को रेवाड़ी से अलीगढ़, मथुरा और आगरा जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों को सुरक्षा की लिहाज से बंद कर दिया गया था।
दोबारा से शुरू हुई सेवा
बुधवार से इन चारों रूट पर रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है। बता दें कि नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा हो गई थी। जिसके चलते बस सेवा बंद हो गई थी।Haryana: बाजरे के सिट्टों में लगे कीडे, किसानो की उडी नींद, ड्रोन से छिडकाव करवाने की मांग
नूंह में हुई हिंसा के बाद बंद की गई रेवाड़ी से सोहना और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, मथुरा-आगरा जाने वाली रोडवेज बसें फिर से शुरू कर दी गई है।