Haryana Railway: हरियाणा के इन शहरों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाइन, बनाए जांएगे 15 रेलवे स्टेशन

rail line

Haryana Railway: हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू हो गई हैं। हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड पलवल-मानेसर-सोनीपत के बीच हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर विकसित करने की योजना बना रहा हैं। इस योजना के चलते 15 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे

दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक का दबाव होगा कम

हरियाणा राज्य में नई रेलवे लाइन बिछने के बाद अब  NCR Delhi  में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। इतना ही नही एक्सप्रेस-वे, हाईवे, रेलवे और मेट्रो सेवाओं के विस्तार से लोगों को अच्छी सुविधाएं मिल सकेगी।

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबित, HORC प्रोजेक्ट का सेक्शन ए धुलावट से बादशाह तक हैं, 29.5 किमी लंबी विद्युतीकृत दोहरी ट्रैक रेलवे लाइ नूंह और गुरुग्राम जिलों से होकर गुजरेगी।

RAIL LINE 11zon
मारुति सुजुकी प्लांट के पास से गुजरेगा Haryana Railway

यह रेल कॉरिडोर देश की सबसे बड़ी ऑटो मोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी के प्लांट से महज 200 मीटर के पास से गुजरेगा। हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के पूरा होने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को काफी राहत मिलेगी

जानिए कहां कहा बनेगे स्टेशन Haryana Railway

सोनीपत से इस रेल कॉरिडोर पर तुर्कपुर, खरखौदा, जसौर खेड़ी, मांडौठी, बादली, देवरखाना, बाढ़सा, न्यू पातली, पचगांव, आईएमटी मानेसर, चंदला डूंगरवास, धुलावट, सोहना, सिलानी और न्यू पलवल पर स्टेशन बनाए जाएंगे।

 

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का क्या होगा फायदा

केएमपी एक्सप्रेसव-वे के साथ-साथ हरियाणा रेल कॉरिडोर विकसित किया जाना है। इस कॉरिडोर मानेसर.स्थित मारुति सुजुकी प्लांट से महज 200 मीटर की दूरी पर हैं। ऐसे में प्लांट से 5 किलोमीटर दूर तक कारें लोड हो सकेंगी

160 की गति से दौडेगी ट्रेन

हरियाणा रेल ऑर्बिटल कॉरिडोर पर मालगाड़ियों से प्रतिदिन 5 करोड टन माल का परिवहन संभव हो सकेगा। इसके साथ इस ट्रैक पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे ट्रेने दौड सकेगी।

 

हरियाणा रेल ऑर्बिटल कॉरिडोर पृथला और तावडू में समर्पित माल गलियारे को जोड़ेगा, इससे देश के किसी हिस्से में कम से कम समय में कारें पहुंच सकेंगी।