हरियाणा: हरियाणा के रेवाड़ी, महेद्रगढ व गुरूग्राम में राव प्रह्लाद सिंह (RPS) शिक्षण संस्थान दूसरे दिन शनिवार को भी आयकर विभाग की टीमें रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है। तीनों ही जिलों में 300 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी की ड्यूटी लगी हुई है। आयकर विभाग की हर टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं।Haryana: रेजांगला शौर्य दिवस समारोह : आर्टिलरी के डायरेक्टर जनरल आएंगे रेवाड़ी
ये कार्रवाई रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, गुरुग्राम जिले में ग्रुप के स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और मालिक के घर पर चल रही है। इसके अलावा राजस्थान के बहरोड़ स्थित शिक्षण संस्थान पर भी एक टीम पहुंची हुई है।
आरपीएस ग्रुप पर की गई रेड को आयकर विभाग के जॉइंट कमिश्नर सरजीत सिंह गौतम लीड कर रहे हैं। उनके साथ तीनों ही जिलों में 300 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी की ड्यूटी लगी हुई है। रेड की गंभीरता को इसी समझा जा सकता है कि आयकर विभाग की हर टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं।
जानिए कहां कहां की जा रही है छापे मारी
रेवाड़ी, महेंद्रगढ व गुरूग्राम स्कूल कार्यालय के साथ रेवाड़ी शहर के सेक्टर-4 स्थित RPS ग्रुप के CEO मनीष राव की कोठी, बीएमजी एगीलेंट सिटी में स्थित आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल के अलावा महेन्द्रगढ़ में ग्रुप के मालिक, बलाना स्थित ग्रुप के कॉलेज, खातोद में आरपीएस स्कूल के अलावा गुरुग्राम में भी स्कूल, दफ्तर पर आयकर विभाग की जांच जारी है।Ganesh Chaturthi: जल्दी ही घर-घर विराजेंगे बप्पा, जानें स्थापना विधि व शुभ मुहूर्त
मीडिया को इजाजत नहीं
मीडिया को संस्थानों में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही है। जब एक मीडिया सहयोगी ने फोटो और वीडियो लेने के लिए कॉलेज के बाहर गेट से अपना कैमरा निकाला तो वहां मौजूद बाहर से आए पुलिस कर्मियों ने उसका मोबाइल ले लिया। बाद मे उसे समझाते हुए वापिस दे दिया।