Haryana Politics: ये कैसा विरोध, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिले पर फैंके पत्थर

DY CM CHOUTALA

रोड शो को रोक दिया, पुलिस आने पर मामला हुआ शांत

Haryana Politics: हरियाणा में चुनाव प्रचार जोरो है। चुनाव प्रचारक भी जी जान से जुटेे हुए है। चुनाव प्रचार करने के दौरान उचाना कलां विधानसभा (Uchana Kalan) में सोमवार रात पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) और चंद्रशेखर रावण (Chandrashekhar Ravan) के काफिले पर हमला कर दिया। जिसके चलते भंगदड मच गई।

काफिले पर पत्थराव

चुनावों में शब्दो के बाण तो अक्सर चलते आए है, लेकिन इस बार तो हरियाणा में पत्थर बाजी भी शुरू हो गई है। चुनाव करने वाले उचाना कलां विधानसभा (Uchana Kalan) में रात को पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की पत्थर फैंके गए। जमकर हंगामा किया गया। Haryana Politics

हरियाणा में चुनाव प्रचार करते समय डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिले पर फैंके पत्थर

हंगामा करने वाले युवकों ने गाड़ी पर पहले पत्थर फेंकेंं और ध्यान भटकाने के लिए धूल मिट्टी भी उड़ाई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। इसी दौरान पुलिस और दुष्यंत चौटाला के बीच जमकर बहस भी हुई। हरियाणा में भाजपा की सरकार होने के चलते चौटाला पर किए हमले को तबजों नहीं दी गई।

विरोध करना जायज, पत्थर फैकना गल्त: चुनावों एक दूसरे पर आरोप पत्यारोप तो लगते रहते है। लेकिन पत्थर बाजी करना गल्त है। मामले को सुनकर अतिरिक्त पुलिस बल को भी मौके पर बुलाया गया और मौके पर रोड शो को रोक दिया।Haryana Politics

हंगामें के बाद दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर रथ से उतरकर कार्यकर्ताओं के बीच आ गए। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।Haryana Politics