नए प्रेमी के साथ मिलकर की थी पुराने की हत्या, बाद मेंं शव कुएं में फैंका
Haryana Police : स्थानीय बावल पुलिस को ब्लाइ्रड मर्डर को लेकर बडी सफलता मिली है। थाना बावल पुलिस ने युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने के मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये किए काबू: गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिहार के जिला छपरा के गांव दौलतगंज निवासी कंचन देवी व उसके बेटे राजन पांडे के रूप में हुई है। हत्या का कारण अवैध संबंध को माना जा रहा है।Haryana Police
जानिए क्या है मामला: दे कि 03 अगस्त को जिला सोनीपत के गांव महसवानपुर खुर्द हाल आबाद बनीपुर चौक निवासी एक महिला ने उसके बेटे साहिल की गुमशुदगी का मामला थाना बावल में दर्ज करवाया था। कुछ दिन बेटे का शव कुंए में पडा मिला था।Haryana Police
महिला ने बताया था की उसका बेटा साहिल बावल में मजदूरी का काम करता था तथा बिहार के छपरा जिले की रहने वाली एक महिला कंचन देवी व उसके बेटे राजन पांडे के साथ सत्या कॉलोनी नजदीक बाल्मिकी बस्ती बावल में किराये के मकान में रह रहा था।
कुए मेंं मिला था शव: बता दे कि 10 अगस्त को साहिल का शव सत्या कॉलोनी नजदीक जंगल में एक कुएं में गली-सड़ी अवस्था में मिला था। जिस पर बावल थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू की थी।Haryana Police
जो जांच के बाद पुलिस ने सोमवार को मामले में संलिप्त महिला आरोपी कंचन देवी व उसके बेटे राजन पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में महिला आरोपी कंचन देवी ने बताया की मृतक साहिल लिव-इन रिलेशन में उसके साथ रह रहा था। इसी दौरान अप्रैल माह में यूपी निवासी मंगल पांडे भी उनके साथ रहने लगा था। जो साहिल को संदेह हो गया था कि मंगल पांडे उसके साथ संबंध बनाने लगा है।Haryana Police
जो इस पर उनका आपस में झगड़ा होने लगा। इसके बाद उसने मंगल पांडे को साहिल को रास्ते से हटाने के लिए तैयार किया। जो उन दोनों ने मिलकर तेजधार हथियार से साहिल की हत्या कर दी।Haryana Police
हत्या के बाद शव कुए में डाला: महिला ने बतयश कि के बाद मंगल पांडे ने साहिल के शव को उसके बेटे राजन पांडे के साथ मिलकर कुएं में डाल दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।Haryana Police