Haryana Police Constable paper leak case: 50 हजार के इनामी दो बदमाश काबू, 52 आरोपी अभी भी फरार, जानिए अभी तक कौन कोैन हुए काबू

हरियाणा: सुनील चौहान। हरियाणा पुलिस ने भले ही पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में वांछित 50-50 हजार रुपए के 2 इनामियों को पुलिस ने गिरफतार करने में सफलता हासिल कर ली हो, लेकिन इस मामले से जुडे 52 आरोपी अभी पुलिस की गिरफत से बाहर है। आरोपियो का पकडवाने में सहायता के लिए ही ईनाम रखा गया था। देश में सबसे ज्यादा व बडी समस्या यहीं है कि ईमानदारी से कोई भी भर्ती नहीं हो पाती है। कहीं भर्ती करवाने वाले तो कहीं बाहर से भर्ती के ​लिए जाल बिछा ही देेते है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम ने कॉन्सटेबल भर्ती पेपर लीक मामले की जांच दौरान 50-50 हजार रुपए के इनामी वेदप्रकाश निवासी रिटोली जिला रोहतक और प्रदीप कुमार निवासी सेक्टर-13 हिसार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को शनिवार को अदालत में पेश कर व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से आरोपी वेदप्रकाश का 6 दिन का और आरोपी प्रदीप का एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया। पहले गिरफतार हो चुके आरोपी राजकुमार निवासी खांडा खेडी ने आंसर-की 5 अगस्त को ही दिल्ली एयरपोर्ट पर आरोपी वेदप्रकाश को दी। इनके बीच 1 करोड़ रुपए में सौदा तय हुआ था। आरोपी वेदप्रकाश ने आंसर-की को आगे अन्य कैंडिडेट को उपलब्ध करवाया। 4 अगस्त को ओंकार होटल हिसार में पेपर आउट करवाने को लेकर नरेंद्र की ओर से आयोजित मीटिंग में आरोपी प्रदीप भी शामिल रहा।

 

nakal

ऐसेे चला पेपर लीक मामला:
31 जुलाई को प्रैस मैजनर ने चारो सेट पन ड्राईव में डालकर जितेंद्र को दिए
पेपर मिलने के बाद जम्मू में साख्यिकी अधिकारी अमिन और अजमल से सम्पर्क किया
5 अगस्त को अजमल ने आनर की दिल्ली में राजकुमार को 5 लाख में बेची
राजकुमार ने एक पेपर की फोटो कॉपी एक करोड मे गुरुग्राम में बेची
राजकुमार के भाई ने पानीपत में नरेद्र को कोपी एक करोड में बेची
नरेंद्र ने कॉपी रमेश, साहित व अन्य दोस्तो को दे दी
6 अगस्त को रमेश मे अपनी एकेडमी में कुछ युवकों को आंसर कॉपी दे दी
7 अगस्त को गौतम व अन्य तीन युवक आंसर कोपी को वाटसअप पर भेजते हुए सीआई के हत्थे चढ गए।

11 आरोपियों पर घोषित किया था इनाम
पुलिस महनिदेशक हरियाणा पंचकूला ने इस मामले में वांछित 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपए और 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपए इनाम घोषित किया। दोनों आरोपी वेदप्रकाश और प्रदीप की गिरफ्तारी से पहले कैथल पुलिस ने 2 लाख रुपए के इनामी अपराधी मुजफर अहमद खान निवासी गुल जिला रामबन जम्मू और 50-50 हजार रुपए के इनामी अपराधी मनोहर निवासी ढानी खुशहाल जिला भिवानी व नवीन निवासी माजरा प्यो को गिरफतार किया था। आरोपी मुजफ्फर से व्यापक पूछताछ के लिए 9 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

इन 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस

1. नवीन गांव प्यौदा जिला कैथल।
2. संदीप गांव खापड़ जिला जींद।
3. गौतम गांव खापड़ जिला जींद।
4. रमेश गांव थुआ जिला जींद।
5. राजेश गांव किछाना जिला कैथल।
6. अनिल गांव थुआ जिला जींद।
7. संदीप गांव थुआ जिला जींद।
8. संदीप गांव तारखां कलां जिला जींद।
9. राजबीर गांव दरौली खेड़ा जिला जींद।
10. राजेश गांव उचाना खुर्द जिला जींद।
11. अशोक गांव उचाना कला जिला जींद।
12. सुरेंद्र उर्फ बिट्टू गांव से सेगा जिला कैथल।
13. नरेंद्र हिसार
14. राजकुमार उर्फ राजू गांव खांडा खेड़ी जिला हिसार।
15. अंकित गांव धमतान साहिब जिला जींद।
16. विकास गांव धमतान साहिब जिला जींद।
17. नसीर अहमद जिला पुलवामा जम्मू-कश्मीर।
18. बलजीत सिंह गांव कुंबा खेड़ा जिला हिसार।
19. अमन गांव का कापड़ो जिला हिसार।
20. सुशील गांव कुचराना कलां जिला जींद।
21. नरेश गांव सौंगरी जिला कैथल।
22. नसीब गांव ब्राह्मणी वाला जिला कैथल।
23. मुकेश थानेसर कुरुक्षेत्र।
24. सोनू उकलाना जिला हिसार।
25. धर्मबीर गांव मलिकपुर जिला भिवानी
26. राकेश कुमार, नगर चिनचुरा हुगली पश्चिम बंगाल
27. इजाज अमीन, दूद गंगा श्रीनगर
28. जितेंद्र कुमार, सिंद्रा जम्मू-कश्मीर
29. दयाचंद उर्फ मोती निवासी ढाणी ब्राह्मण जिला हिसार
30. गुडडू निवासी आर्य नगर हिसार
31. नवीन, माजरा प्यो जिला हिसार
32. सौरव, निवासी भोडा होशनांक जिला फतेहाबाद
33. जितेन्द, निवासी ढानी खुशहाल जिला भिवानी
34. मुजफर अहमद खान, निवासी गुल, जिला रामबन (जम्मू)
35. वेद प्रकाश, रिटोली , जिला रोहतक
36. प्रदीप, सेक्टर – 13 हिसार