मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana police: हरियाणा में खुलेगी 77 नई पुलिस चौकी, जानिए कौन कौन से शहरो की मिली मंजूरी

On: November 4, 2021 11:45 AM
Follow Us:

सबसे ज्यादा करनाल में 13 व सिरसा में 10 पुलिस चौकी बनेगी
हरियाणा: सुनील चौहान। प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ व और स्टाफ लगाने के लिए हरियाणा सरकार पुलिस विभाग में 1232 पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है। इसी के साथ ही गृह मंत्री अनिल विज 77 नई पुलिस चौकियों को सृजित करने की भी मंजूरी दी है। जिसके तहत 70 अस्थाई पुलिस चौकियों को स्थाई पुलिस चौकी के रूप में व 7 नई पुलिस चौकियों को विभिन्न जिलों में स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, इन पुलिस चौकियों के संचालन व कार्यान्वयन के लिए 1232 पदों की भी मंजूरी दी गई है।

यह भी पढ़ें  Bharatmala Project: हरियाणा को मिली तीन नए एक्सप्रेस हाईवे की सौगात, जानिए किन राज्यों को होगा फायदा

जिलों को मिली मंजूरी:
मंजूरी के तहत करनाल में 13 पुलिस चौकी, कैथल में एक पुलिस चौकी, हांसी में 5 पुलिस चौकी, जींद में 9 पुलिस चौकी, नूंह में 3 पुलिस चौकी, सिरसा में 10 पुलिस चौकी, भिवानी में 7 पुलिस पुलिस चौकी, पलवल में एक पुलिस चौकी, चरखी दादरी में 3 पुलिस चौकी, अंबाला में 4 पुलिस चौकी, पानीपत में एक पुलिस चौकी, यमुनानगर में 7 पुलिस चौकी, फतेहाबाद में 2 पुलिस चौकी, नारनौल में 7 पुलिस चौकी, फरीदाबाद में एक पुलिस चौकी, हिसार में एक पुलिस चौकी, पंचकूला में एक पुलिस चौकी व कुरुक्षेत्र में एक पुलिस चौकी स्थापित होगी।

यह भी पढ़ें  Rewari News : अवैध हथियार के साथ बाइक सवार दबोचा

1232 पदों को मंजूरी:
गृहमंत्री ने बताया कि इन पुलिस चौकियों के संचालन व कार्यान्वयन के लिए 1232 पदों की मंजूदी भी दी गई हैं। जिसके तहत सब-इंस्पेक्टर के 77 पद, एएसआई के 77 पद, हैड कांस्टेबल के 308 पद, कांस्टेबल के 616 पद, स्वीपर के 77 पद और कुक के 77 पद शामिल हैं । विज ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था में बहुत ज्यादा सुधार हुआ है और जब से राज्य में डायल 112 चालू है, 600 गाड़ियां हर वक्त लोगों की सुरक्षा के लिए फील्ड में तैनात हैं और लोगों का कानून व्यवस्था पर विश्वास बढा है। उन्होंने कहा कि अब लोगों को लगता हैं कि पुलिस हर पल उनके साथ हैं इससे क्राइम पर भी बहुत नियंत्रण हुआ है। उन्होंने कहा कि अब इन पुलिस चौकियों की स्थापना से लोगों को और बेहतर पुलिस सेवा प्रदान होगी।

यह भी पढ़ें  Haryana News: अल्हड़ बीकानेरी को मरणोपरांत बाबू बालमुकुंद कोहेनूर सम्मान

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now