Haryana Panchayat Election: ह​रियाणा में पंचायत चुनाव का अभी ओर करना होगा इंतजार… जानिए कब तक

हरियाणा: ह​रियाणा में पंचायत चुनाव का इंतजार कर रहे लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। पंचायत चुनाव को लेकर 18 जनवरी को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी परंतु कोरोना के कारण अब यह सुनवाई 8 फरवरी को होगी।

Rewari crime: रिश्तेदार बनकेे पैसे भेजने के नाम पर 74 हजार की ठगी


आपको बता दें कि हरियाणा के पंचायत चुनाव में आरक्षण के प्रविधान के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है। इस मामले में हरियाणा सरकार ने अर्जी दायर करके कह चुकी है कि वह चुनाव कराने को तैयार है, लिहाजा हाईकोर्ट इसके लिए इजाजत दे। पंचायती राज एक्ट के दूसरे संशोधन के कुछ प्रावधान को हाई कोर्ट में करीब 13 याचिकाएं दायर कर चुनौती दी हुई है। पहले कोरोना के कहर के चलते सरकार ने यह चुनाव नहीं करवाने का हाईकोर्ट को आश्वासन दिया था।

Haryana Oil Thieves Gang: सात जिलो की पुलिस फेल: एक साल मेें एक करोड का बेचा तेल