इस दिन रेवाड़ी पहुंचेगी पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला की अस्थिकलश यात्रा
Haryana: रेवाड़ी के पोलवाल चौक स्थित कार्यालय में बैठक हुई। बैठक के कार्यकताओ ने पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। बैठक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा की तैयारियो को लेकर जिम्मेदारियों सोंपी गई।
इनेलो प्रवक्ता ने बताया कि रेवाड़ी जिले में अस्थिकलश 27 दिसम्बर को शाम 4 बजे आएगी ओर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम जाट धर्मशाला नजदीक जिला न्यायालय रेवाड़ी आयोजित किया जाएगा। 27 से 29 दिसंबर तक सभी 22 जिलों में निकाली जाएगी ताकि लोग चौ. ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।
बैठक में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई। बताया गया कि अस्थिकलश यात्रा कुंड से जिला रेवाड़ी में प्रवेश करेगी। इसके बाद जाट धर्मशाला नजदीक जिला सचिवालय रेवाड़ी में श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की जाएगी। बता दे कि अस्थिकलश यात्रा में चौटाला की अस्थियां होगी जो सभी जिलों में पानी में विसर्जित की जाएंगी।
27 को रेवाड़ी पहुंचेगी क्लश यात्रा: बता दे कि अस्थिकलश यात्रा कुंड से जिला रेवाड़ी में प्रवेश करेगी। इसके बाद जाट धर्मशाला नजदीक जिला सचिवालय रेवाड़ी में श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की जाएगी। सभी 22 जिलों में अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी ताकि लोग चौटाला साहब को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।
बता दे कि कलश यात्रा 27 दिसंबर को फतेहाबाद से शुरू होगी और हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़(नारनौल) होते हुए रेवाड़ी पहुंचेगी।
28 दिसंबर को गुरुग्राम से होकर फरीदाबाद, पलवल, मेवात, झज्जर, रोहतक होते हुए सोनीपत सहित अन्य जिलों में पहुंचेगी।
इस कलश यात्रा में उनके साथ डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल, सिरसा जिला प्रमुख कर्ण चौटाला और रानिया के विधायक अर्जुन चौटाला व इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा व जिला प्रभारी पूर्व विधायक रणबीर मंदौला व जिला प्रधान डॉ. राजपाल यादव सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता साथ रहेंगे।
बैठक में ये रहे मौजूद: बता दे कि बैठक में संपत राम डहनवाल, एडवोकेट रजवंत डहीनवाल, कमला शर्मा, कुलदीप यादव डहिना, वरुण गांधी विनोद शर्मा बावल, नीरज डहनवाल, ललित नेहरा टिकला, सचिन झाबुआ, कृष्ण कुमार बोहका ने चौ. ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की।