BREAKING NEWSHARYANAREWARI

Haryana News: राजपूत महासभा रेवाड़ी की महिला विंग स्थापित, जानिए कौन बनी प्रधान

Haryana News: राजपूत महासभा रेवाड़ी की मासिक सभा का आयोजन महेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुआ। राजपूत महासभा जिला रेवाड़ी ने एक महिला विंग की स्थापना की जिसमें बहन सुमन चौहान रेवाड़ी को सर्व सम्मति से जिला महिला विंग की अध्यक्ष चुना गया

 

BJP
BJP List: हरियाणा भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची, देखें आपके जिले में किसको मिली कमान

बहन सुमन चौहान ने ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक कार्य करने तथा संगठन को बढाने व मजबूत करने बारे विश्वाश दिलाया । बैठक में राजपूत समाज के सभा के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान, महासचिव राजेश चौहान मायण सभा के संयोजक Ex. सरपंच श्री प्रताप सिंह चौहान नांगल ऊगरा अनिल चौहान राजगड़ रोशन सिंह चौहान डवाणा सभा के केशियर पवन चौहान ने  अपने सुझावों को सभा की कार्य प्रणाली को समाज के सामने विस्तार से रखा  Haryana News

। सभा के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान ने बहन सुमन चौहान व आये हुऐ सभी बहन व भाईयों का धन्यवाद किया । इस मोके पर भागीरथ सिंह चौहान खोल Ex सरपंच, राजपाल सिंह खेड़ी डालूसिंह, भोम सिंह गांव ओढी, रमेश सिंह राजगढ, गोरव सिंह खेड़ी डालू सिंह, श्री कृष्ण सिंह मामड़िया, बहन रिता चौहान बलवाड़ी, बहन सरीता आदि मोजूद रहे ।

Delhi Metro
Metro News: दिल्ली और हरियाणा के बीच बढेगी कनेक्टिविटी, कोरिडोर को मिली हरि झंडी

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button