Haryana News : ओलिंपिक में विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद टूट गई है। कोर्ट आफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स ने उनकी याचिका खारिज कर दी। इतना ही नहीं विश्व कुश्ती संघ ने इसे मानने से इंकार कर दिया है।
बता दे कि मेडल को लेकर फैसला करने वाली ज्यूरी के पांच में से तीन मेंबर इस बात से रजामंद थे कि विनेश को सिल्वर मेडल दे दिया जएग । यही नहीं, इस मामले को नजीर बताते हुए वजन व्यवस्था में बड़े बदलाव को लेकर भी खेल पंचाट सिफारिशी ड्राफ्ट तैयार किया जााना चाहिए। Haryana News
तीन सदस्यों का मानना था कि इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। यानी विनेश को सिल्वर मेडल दिया जाए। वहीं, बाकी दो सदस्यों का मानना था कि एक खिलाड़ी के लिए व्यवस्था में बदलाव का लाना ठीक नही। Haryana News
अभी विनेश को विश्व कुश्ती संघ सिर्फ सांत्वना दे और बदलाव अगले सत्र से लागू किए जाए।
जानिए क्यो हुई अयोग्य: बता दे कि ओलंपिक में फाइनल मैच से पहले विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया था। Haryana News
होगा भव्य स्वागत
विनेश फोगाट की हरियाणा में ग्रैंड वेलकम की तैयारी चल रही हैं। विनेश 17 अगस्त को भारत पहुंच रही है । रेसलर बजरंग पुनिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है। विनेश के भाई हरवेंद्र बलाली ने दिल्ली एयरपोर्ट से गांव बलाली तक विनेश का रूट तैयार किया है। Haryana News