मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: धारूहेड़ा में बदमाशों का कहर, मारपीट, तोडफोड व हंगामा.. Video Viral

On: February 22, 2025 6:48 AM
Follow Us:

Haryana News: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे में बदमाशों का कहर नहीं थम रहा है। पांच गाडियों मे सवार होकर 20 से ज्यादा युवको ने गुरूवार रात को पांच श्रमिकों पर लाठी डंडो से हमला बोल दिया। इतना ही नहीं सेक्टर छह में खडी दो गाडियों में भी तोड फोड कर दी।

 

मारपीट में से घायल हुए श्रमिको ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाना सेक्टर छह में शिकायत दी है।बता दे सेक्टर छह थाने में दी शिकायत में कैथल रहने वाले पवन ने बताया कि वह नीमराणा कपंनी में कार्यरत था उन्होंने सेक्टर छह में मकान किराये पर लिया हुआ है।

यह भी पढ़ें  Pradhan Mantri Kusum Yojana: हरियाणा सरकार का किसानों का एक ओर तोहफा, इस योजना के लिए खोल दिया पोर्टल

गुरूवार रात को कमरे पर उनके साथी अजय, योगेश, आंनद शुक्ला व कुलदीप खाना खा रहे थे। कर्मचारी पवन ने बताया कि पांच गाडियों में सवार होकर आए 20 से ज्यादा युवक गाडी से उनके मकान पहुंचे तथा डाठियों से हमला कर दिया। वहीं पास में खडी दो गाडियों मे तोड फोड कर दी। Haryana News

 

युवको की घायल होने पर शोर मचाने पर आरोपी वहां फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मकान में लगे एक कैमेर से सीसीटीवी फुटेज ली।

यह भी पढ़ें  नांगलमूंदी में शहीदो को दी श्रद्धांजलि दी

फुटेज में एक गाडी का नंबर साफ दिखाई दिया। सेक्टर छह पुलिस ने गाडी के नंबर के आधार उसके मालिक को थाने में बुलाया गया है।Haryana News

सेक्टर छह थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि हमारे पास गाडियों तोड फोड करने व मारपीट करने की शिकायत आई है। तोड फोड करने वालो की एक गाडी के मालिक को बुलाया गया है।

फिलहाल दोनो पक्षो में आपस में समझोता करने के लिए दो दिन का समय मांगा गया है। आगे जैसी शिकायत मिलेगी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें  2 मार्च तक रूट रहेगा डायवर्ट, रेवाडी में फुटओवर ​ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू

सूत्रो से पता चला है है किसी व्यक्ति् ने झगडे को लेकर मारपीट करने इस गिरोह को बुलाया गया था, लेकिन ये लोग गल्त मकान में प्रवेश कर गए तथा बिना कसूर कर्मचारियों के साथ हमला करते हुए उनकी दो गाडियों में तोड फोड कर दी। फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है पुलिस जांच में लगी हुई है।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now