Haryana News: विहिप ने सौपा ज्ञापन, बिना सबूत आरोप लगाना नहीं करेंंगे बर्दास्त

IMG 20230218 WA0196 11zon

रेवाडी: विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल ने महामहिम राषट्रपति मोहदय के नाम प्रशासनिक अधिकारी DDPO HP बंसल के माध्यम से ज्ञापन सोपा। बिना सबूत राजस्थान सरकार की ओर से बजरंग दल के सदस्यो पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष राधेश्याम ने बताया की राजस्थान की गहलोत सरकार बजरंग दल पर झूठे आरोपों से बाज आएं ओर माफी मांगे। हरियाणा के लोहारू में एक जली हुई गाड़ी में कुछ जले हुए नर कंकालों का मिलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह आग किसी दुर्घटना में लगी है या किसी ने लगाई है, अभी इस पर जांच होनी बाकी है।Haryana News: बाल श्रम कानूनी अपराध: रोकने के लिए यहां करे शिकायत

गाड़ी राजस्थान की है परंतु कंकाल किसके हैं, यह भी अभी जांच का विषय है। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए। यह हमारा का स्पष्ट मत है उन्होंने कहा कि राजस्थान के भरतपुर जिले के दो गौ तस्कर लापता है, जिन पर गौ तस्करी के अनेक मामले पहले से चल रहे हैं।

 

एक तस्कर के भाई ने बजरंग दल के कुछ चर्चित नामों के बारे में संदेह व्यक्त किया है। ऐसा लगता है कि बिना प्रारंभिक जांच के, राजस्थान पुलिस यह मान बैठी है कि उसके भाइयों द्वारा लिए गए नाम ही इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं।

Haryana News: ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कर्मचारियो ओर पुलिस के बीच जमकर बवाल
दुर्भाग्य पूर्ण रूप से इस कांड में बजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से लिया जा रहा है। एक राजनैतिक एजेंडे के तौर पर भी बजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है, जिसे किसी भी तरह से उचित नहीं माना जा सकता।

जिलामंत्री राजकुमार यादव ने बताया कि राजनैतिक पूर्वाग्रह से ग्रस्त राजस्थान सरकार से न्याय की अपेक्षा वहां का समाज नहीं करता। इसलिए विश्व हिन्दू परिषद की मांग है कि:

  • इस मामले की सीबीआई जांच हो।
  • जांच पूरी होने तक किसी व्यक्ति को केवल इस आधार पर गिरफ्तार न किया जाए कि उसका नाम गौ तस्कर के भाई ने लिया है।
  • जांच पूरी होने पर दोषियों को कठोर सजा हो।

बजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से लेने की दोषी राजस्थान सरकार इस झूठे आरोप के लिए माफी मांगे।

बजरंगदल जिला संयोजक सुमित शर्मा ने बताया कि हम इस ज्ञापन के माध्यम से बताना चाहते हैं कि यदि गौतस्कर और गौकशी करने वाले लोग हमारे किसी भी कार्यकर्ता पर किसी घटना को अंजाम देते हैं तो उसका परिणाम बहुत ही गलत साबित होगा जिसकी प्रतिक्रिया सम्पूर्ण हिन्दू समाज पूरे हरियाणा में देगा।

इस बार किसी भी कार्यकर्ता के साथ यदि कोई घटना घटती है तो उसके बदले जो मौहोल खराब होगा उसकी चिंता स्वयं सरकार और प्रशासन करें इसमे हमारी कोई जिम्मेदारी नही होगी।

ये रहे मोजूद: इस मोके पर भिवानी विभाग सह मंत्री संजय गुप्ता, अंजुल गुप्ता, परमेश शर्मा, राजेन्द्र सिंघल, नवीन यादव, परवीन सेन, राकेश, राजेन्द्र यादव व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।