Haryana News: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रेवाडी में, जानिए कहां है कार्यक्रम

BHUPENDER YADAV 2

धारूहेडा: केन्द्रीय श्रम एवं राेजगार मंत्री भूपेंद्र यादव 27 जनवरी को एक बार ​रेवाडी मे पधार रहे है। वे आरपीएस स्कूल धारूहेडा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे है।

 

BHUPENDER YADAV इससे पहले उनकी ओर से धारूहेडा जन आशीर्वाद निकाली गई थी। उनकी यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया था। दिल्ली से पहले वे छोटी हवेली पहुचेगे तथा बाद मे धारूहेडा स्कूल मे शिरकत देंगे।