जिला राजपूत सभा द्वारा जनप्रतिनिधियों को किया समानित
रेवाडी: जिला राजपूत सभा व महाराणा प्रताप जयंती समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय महाराणा प्रताप चौक पर गुरूवार वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 426वीं पुण्यतिथि का भव्य आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजिल देने के साथ ही जिले के नव निर्वाचित पंचायती राज प्रतिनिधियों को भी राजपूत सभा द्वारा सम्मानित किया गया ।
आवेदन किए लॉच: ऑल इंHaryana News: पाचं अधिकारी सस्पेंड, इन दो की रोकी पेंशनडिया राजपूत स्टूडेंट्स ऐड सोसाइटी की तरफ से प्राथमिक से लेकर स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए 2 हजार से 10 हजार रुपए तक की 50 लाख रुपए की सामान्य वर्ग के होनहार व जरूरतमंद क्षत्रिय छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्तियों के आवेदन भी लांच किए गए ।
समिति के अध्यक्ष व सोसाइटी के संरक्षक नरेश चौहान राष्ट्रपूत, ठाकुर विनीत सिंह तवर जिला न्याय वादी, सभा के संरक्षक दिवान सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष डा किशोर सिंह शेखावत व प्रेस सचिव एडवोकेट दिनेश चौहान ने आवेदन स्मारिका का विमोचन किया ।
Haryana crime: मृतको की 6 लाख रूपए पैंशन डकार गए डाककर्मी, ऐसे खुला राज
इस अवसर पर ऐशियन बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महानिदेशक व यंगमैन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें देश का महान योद्धा बताते हुए जिला राजपूत सभा को इस आयोजन को लेकर अपनी तरफ से 51 सो रुपए का योगदान दिया ।
ये रह मौजूद: राजपूत सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर मिस्टर सिंह, प्रो दशरथ चौहान, ओमपाल सिंह चौहान एडवोकेट, सरपंच जय सिंह तंवर, पवन चौहान , अंनगपाल चौहान, अनिल चौहान,सभा के प्रेस सचिव एडवोकेट दिनेश चौहान, नम्बरदार विजय चौहान, अनिल अत्री, बाबूदान सिंह, गजराजसिंह चौहान, महेंद्र सिंह चौहान, धर्मेंद्र चौहान , अशोक चौहान , सविता शेखावत आदि ने भी महाराणा को श्रद्धापूर्वक याद किया ।