मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: CM को लिखा अजीब पत्र: जब दुल्हा बनके पहुंचा कोर्ट…

On: June 28, 2023 7:25 PM
Follow Us:

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के नया गांव निवासी बेसहारा 71 वर्षीय बुजुर्ग ने सीएम मनोहरलाल को अजीबोगरीब पत्र लिख कर गुहार लगाई है कि या तो मेरे अकेले का परिवार पहचान पत्र बना दीजिये या फिर मेरा ब्याह करवा दीजिये ताकि हम दोनों का पहचान पत्र बन सके।
दरअसल बुजुर्ग सतबीर का कोई नहीं है वह अकेला रहता है, जिस कारण उसका परिवार पहचान पत्र नहीं बन पाया। इस परिवार पहचान के बिना न तो उसकी बुढापा पेंशन बन रही है न ही उंसके मकान की मरम्मत के लिए कोई अनुदान मिल पा रहा है।

IMG 20230628 WA0024
एडवोकेट के साथ दूल्हा बन कर जिला सचिवालय पहुंचा बुजुर्ग सतबीर

सभी सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगाने के बाद वह जिला न्यायालय में एडवोकेट कैलाश के पास पहुंचा व अपनी आप बीती सुनाई। बुजुर्ग की समस्या देख एडवोकेट कैलाश चंद ने सहायता करते हुए हरियाणा सरकार के सचिव, सिटीजन रिसोर्स इन्फॉर्मेशन विभाग चंडीगढ़,

यह भी पढ़ें  Haryana Crime: हरियाणा से चोरी हुई कार राजस्थान में बेची, जानिए कैसे चढे हत्थे

 

डायरेक्टर सोशल वेलफेयर विभाग हरियाणा, जिला उपायुक्त रेवाड़ी, एडीसी रेवाड़ी व समाज कल्याण विभाग रेवाड़ी को पत्र भेजकर मांग करते हुए बताया कि सतबीर 71 वर्षीय वर्धजन है, उसकी पत्नी का स्वर्गवास 6 वर्ष पहले हो गया, अब वह अकेला है, परिवार में ओर कोई भी सदस्य नही है।प्रॉपर्टी आईडी के शुद्धिकरण के लिए रेवाड़ी में लगेगा कैंप

नहीं बना पहचान पत्र

अकेले होने के कारण हरियाणा सरकार ने आजतक उसका परिवार पहचानपत्र नही बनाकर दिया है। सरकार का कहना है कि अकेले इंसान का परिवार पहचानपत्र नही बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा में इन लोगों की हुई बल्ले बल्ले, अब 1 करोड़ तक के काम कराने के मिलेंगे सीधे टेंडर

 

बिना परिवार पहचान पत्र के उसकी वर्धापेंशन भी नही बन पा रही है ओर उसका मकान जो कि मकान के नाम पर सिर्फ दीवारे खड़ी है, छत पर लोहे की टिन है जो जंग के कारण बिंल्कुल गल चुकी है, न ही उसके पास बिजलीं कनेक्शन है, खाना बनाने के लिये गैस कनेक्शन भी नही है, ओर न ही शौचालय है।

पीड़ित ने ईमेल से भेजे पत्र के माध्यम से परिवार पहचान पत्र बनाने, वर्धापेंशन बनाने ओर अन्य सरकारी स्कीमो को दिलवाने के आग्रह किया है। इसके अलावा पीड़ित बुजुर्ग सतबीर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी अलग से एक पत्र ईमेल से भेजकर व जिला उपायुक्त रेवाड़ी के मार्फ़त भेजकर आग्रह किया।Rewari: गांजा का सप्लार भिवाडी से दबोचा

यह भी पढ़ें  Haryana Mausam:  हरियाणा में कहर बरसा रही गर्मी,  तापमान पहुंचा 44 डिग्री सेल्सियस के पार 

आपने नियम बनाया की अकेले इंसान का परिवार पहचानपत्र नही बनेगा, मै अपने परिवार में अकेला हु, या तो मेरा पुनः विवाह करवाओ ताकि पत्नी के साथ परिवार पहचान पत्र बन सके नही तो फिर मेरे अकेले का ही पहचान पत्र बनाकर दिया जाए। अब देखना होगा हरियाणा सरकार पीड़ित की समस्या का समाधान कब तक कर पाएगी।

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now