Haryana News : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 10 लाख की फिरौती मांगने पर काबू किए बदमाशो का जनाजा निकाला। पुलिस ने बदमाशों को स्कर्ट पहनाकर बाजार में परेड कराई, जिससे पूरे इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बन गया। लेकिन जैसी ही कोर्ट को पता चला तो पुलिस को इसको लेकर फटकार लगाईं।
बावल के DSP सुरेंद्र श्योराण ने बताया है कि 17 फरवरी को रेलवे रोड के बाजार में एक कपड़े की दुकान में चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बदमाशों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के योगी के नक्शे कदम पर आजकल हरियाणा पुलिस चल रही है। Haryana News
जानिए कौन हे सज्जन: बता दे व्यापारी से कुख्यात बदमाश् आरोपी रोहित उर्फ कालियां ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। व्यापारी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद रेवाड़ी शहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
स्कर्ट पहनाकर रेवाड़ी में घुमाया: गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे लड़की की स्कर्ट पहनाकर हथकड़ी पहनाकर बाजार में धुमाया। पुलिस की इस दृष्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इतने साल बाद जेल से छूटकर फिर बना अपराधी
बता दे कि आरोपी रोहित कुख्यात बदमाश है। पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। फिलहाल वह करीब 12 साल बाद जेल से छूट कर आया था। वहां से आते ही एक बार फिर आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया है।
पुलिस का मानना है ऐसे आरोपियों को सख्त से सजा दी जाए ताकि वे ऐसी वारदाते करने पहले सोचने को मजबूर हो सके। पुलिस ने उसका सिर मुंडवा दिया और हथकड़ी पहनाकर परेड कराई। पुरानी तहसील स्थित क्राइम ब्रांच के थाने से उसे मुख्य बाजार मोती चौक तक ले जाया गया।
पुलिस ने कोर्ट में पेश कर लिया रिमांडHaryana News
आरोपी को पुलिस ने पुरानी तहसील के पास स्थित क्राइम ब्रांच थाने से मोती चौक और अनाज मंडी तक पैदल परेड कराई। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उसे रिमांड पर ले लिया।
व्यापारियों में भारी रोष: बता दे रेवाड़ी में चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भारी रोष था। हालांकि पुलिस ने कुछ घंटे में ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। व्यापारियों के मन से भय निकालने के लिए आरोपियों की सरेआम बाजार लडकी की शकर्ट पहनाकर परेड कराई।Haryana News

















