Haryana News: पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीतने पर महिला खिलाड़ी (निशानेबाज) मनु भाकर का जगह जगह सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में हरियाणा के जिला झज्जर में समारोह का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौक पर रेवाड़ी से हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन व हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने मनु भाकर को सम्मानित किया।
जिला प्रधान रेवाड़ी लखन यादव और हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के रेवाड़ी के जिला प्रधान रविंद्र भाकली ने बताया कि बडे ही गौरव की बात है हरियाणा की बेटी ने विदेश में परचम लहराया है।
पेरिस में एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की इकलौती महिला निशानेबाज मनुभाकर ने देश ही नहीं हरियाणा का भी नाम रोश किया हैं।
उमडी भीड: जैसे ही लोगों को पता चला कि मनु भाकर का अपने यहां पर आइ तो लोगो की भीड उमड पडी।बता दे कि मनु भाकर हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव की रहने वाली है। उनके गांव पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।
इस मौके पर बेटी मनु भाकर को दोनों यूनियन हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के राज्य उप प्रधान धर्मेंद्र यादव, नरेश चौहान राज्य कार्यकारिणी सदस्य तथा रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा व झज्जर से विधायक गीता भुक्कल की ओर से सम्मानित किया। इस मौके पर ग्रामीण भी मौजूद रहे।