Haryana news: भारतीय किसान यूनियन चढूनी रेवाड़ी के प्रधान समय सिंह ने कोसली एसडीएम विजय सिंह से मुलाकात की और साेपा ज्ञापन। प्रधान ने बताया कि एससी कॉलोनी नाहल में वोडाफोन कंपनी का मोबाइल टावर लगाया जा रहा है कई बार विरोध करने पर भी एजेसी नहीं मान रही है।
जांच के दिए आदेश: एसडीएम ने विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए की कोई भी टावर बिना अनुमति के नहीं लगेगा यह टावर घरों के बीच में लग रहा है और जो यह जमीनों के बीच में लग रहा है वह हिसेदारों की है।
प्रधान ने बताया कि काम दोबारा से शुरू कराया गया तो एसडीएम दफ्तर के बाहर किसान यूनियन चढूनी प्रदर्शन करेगी एसडीएम ने आदेश दिया है कि अब कोई काम नहीं होगा।
इस मौके पर काफी किसान मौजूद थे और पीड़ित किसान थे वह भी मौजूद थे समय सिंह प्रधान ने कहा कि जब भी कंपनी का टावर लगाने की कोशिश करेगी तो उसमें जो जान माल का नुकसान होगा। Haryana news
कंपनी और प्रशासन दोनों जिम्मेदारों होगे भारतीय किसान यूनियन चढूनी अब आरपार के मूड में दिखाई दे रहे हैं। ज्ञापन देत हुए चेतावनी देते हुए कहा इस काम का तुरंत रूकवाया जाएगा।Haryana news
मंडी का किया दौरा: प्रधान ने कोसली अनाज मंडी का दौरा किया गया उसमें किसानों ने अपनी समस्या बताई की रेवाड़ी जिला में किसानों को 8 क्विंटल बाजरा खरीदा जाता है और पड़ोसी जिला झज्जर में 10 क्विंटल बाजरा खरीदा जाता है। रेवाड़ी जिला में बाजार की पैदावार अधिक है अगर एक-दो दिन में हमारा भी बाजार खरीददारी में नहीं बढ़ाया गया तो किसान यूनियन आगे की रणनीति तय करेगी। Haryana news