रेवाड़ी: राज्यमंत्री अनूप धानक व जजपा के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी के बावल आगमन को लेकर जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट श्यामसुंदर सभरवाल ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ गांव सांजरपुर में जनसंपर्क किया। उनके साथ हल्का प्रधान राजबीर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शीशराम चौकन, किसान प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेंद्र, अजा प्रकोष्ठ के हलका प्रधान रमेश मौजूद रहे। पार्टी पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने दो मिनट का मौन रखकर स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
https://www.best24news.com/haryana-narnaul-case-registered-against-outgoing-narnaul-chairperson-bharti-saini-know-what-was-the-matter/
जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल ने कहा कि 10 फरवरी को दोपहर बाद तीन बजे बावल स्थित गुर्जर धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें राज्यमंत्री अनूप धानक व जजपा के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने ग्रामीणों को कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष के समक्ष पीने के पानी की पाइपलाइन की लीकेज, सांजरपुर से टाकड़ी व सांजरपुर से हाईवे तक की सड़क निर्माण आदि मांगे रखीं। उन्होंने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर महेंद्र सिंह नंबरदार, धर्मेंद्र, कर्मवीर, बुधराम, सूरजभान, महेंद्र शास्त्री, करणसिंह, भीमसिंह, अतर सिंह, जगदीश सिंह थानेदार, धर्मवीर, नसीब, राजा, जगमाल, प्रकाश, शेरसिंह आदि मौजूद रहे।
https://www.best24news.com/haryana-rewari-taking-and-giving-lift-in-an-ignorant-vehicle-both-take-lives/
……
पुरानी दिल्ली स्टेशन से रेवाड़ी के लिए रात को ट्रेन चलाने की मांग
रेवाड़ी: दैनिक यात्री संघ की ओर से रेलमंत्री को पत्र भेजकर पुरानी दिल्ली स्टेशन से रेवाड़ी के लिए रात आठ बजे लोकल ट्रेन चलाने की मांग की गई है।
संघ के महासचिव बालकृष्ण अमरसरिया ने भेजे गए पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी, मार्च 2020 से पहले से पुरानी दिल्ली स्टेशन से रात 8:05 बजे चलने वाली लोकल ट्रेन 74001-74002 रेवाड़ी स्टेशन के लिए चलती थी। कोरोना संक्रमण के दौरान इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था जिसे आजतक भी दोबारा शुरू नहीं किया गया है। दिल्ली होलसेल बाजार, सदर बाजार, खारी बावली , कश्मीरी गेट, चांदनी चौक आदि से सैकड़ों दैनिक यात्री इस लोकल ट्रेन से ही वापस गुरुग्राम व रेवाड़ी लौटते थे। इस ट्रेन को दोबारा शुरू कराने की मांग पहले भी कई बार उठाई जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ट्रेन नहीं चलने के कारण दैनिक यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।