Haryana News: दा अरावली किसान क्लब Rewari की बैठक बुधवार को किसान कल्याण विभाग रेवाडी कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता कृषि विभाग रेवाड़ी के एसडीओ डा दीपक यादव व क्लब सिनियर प्रजिडेंट उदमीराम धवाना ने की।
इस मौके गुरुग्राम देव सिड़स के निदेशक यशपाल यादव बतौर मुख्य अतिथ मौजूद रहे। बैठक में डा कपूर सिहं हैड काडिनेटर कृषि विज्ञान केन्द्र रामपुरा ने किसानों को रवी फसलें कटने के बाद दाल वाली फसलों के बारे जानकारी दी।
क्लब प्रतिनिधि की ओर से रेवाड़ी में हुई ओलावृष्टि से फसल नुकसान का सही अंकलन व उचित मुवावजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
दा अरावली किसान क्लब के प्रधान यशपाल खोला ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिह सैनी द्वारा सम्मानित बहन बनारसी देवी को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया

















