Haryana News: 108 गांवों की महापंचायत का कोई असर नहीं, बिलासपुर फ्लाईओवर पर नहीं हुआ शुरू काम

BILASPUR FLYOVER NH 48

Haryana News: दिल्ली जयपुर हाईवे पर बिलासपुर के पास करीब 12 करोड से बनने वाला फ्लाईओवर का कार्य कई महिनोंं से बंद पडा हुआ है। रविवार को 108 गांवों ने महापंचायत की चेतावनी के बावजूद एनएचएआई के अधिकारियों को जूं तक नहीं रेंगी है। दिन रात यहां पर जाम से लोग परेशान है।

चेतावनी का काई असर नहीं
विकास कार्यो को NHAI  कितनी सक्रिय है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है हाईवे पर फ्लाईओवर का कार्य कितने महीनों से बदं पडा हुआ है। महापंचायत में लोगो ने काफी विरोध भी जताय गय थां

बता दे कि करीब 12 करोड की लागत से वेलकिन कंपनी ने यहां बेसिक स्ट्रक्चर का निर्माण शुरू किया था। अक्टूबर या नवंबर तक काम को पूरा किया जाना था। इस 650 मीटर लंबे फ्लाईओवर को तीन स्पेन में बनाया जाना था। लेकिन कार्य कई महीनों से बंद पडा हुआ है।

108 गांवों की महापंचायत का कोई असर नही, बिलासपुर फ्लाईओवर को लेकर गंभीर नहीं
108 गांवों की महापंचायत का कोई असर नही, बिलासपुर फ्लाईओवर को लेकर गंभीर नहीं

सांसद को सुनाई खरी खोटी
एनएचएआई की लापरवाही के चलते हाईवे पर काम बंद पडा हुआ है। चुनावों के लिए वोट मांगने आ जाते है लेकिन लोगो की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हैं। लोंगो ने सांसद राव इंद्रजीत को काफी कोसा है। वे इसके लेकर गंभीर नहीं है। Haryana News

 

महापंचायत ये रखीं मांगें

  • प्रशासन अविलंब अवैध कब्जे हटवा कर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दोनों तरफ चार-चार लेन का सर्विस रोड बनाए
  • बिलासपुर चौक के पास ही होडल कुलाना रोड के कट दिए जाएं
  • तावडू रोड पर हमेशा भरे रहने वाले पानी की निकासी की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए
  • राठीवास मोड पर अंडरपास बनाया जाए
  • बिलासपुर चौक पर पैदल यात्रियों के लिए फुट ओवरब्रिज बनाया जाए
  • फ्लाईओवर का बंद पड़ा निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए

एडीएम ने दिया आश्वासन: एसडीएम दर्शन सिंह और विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आगामी आठ सितंबर से पहले पहले दोनों तरफ तीन-तीन सर्विस लाइन बनाकर जाम से निजात दिलाई जाएगी। हालाकि सविर्स लाईन पर तो कार्य शुरू हो गया है, लेकिन ओवरब्रिज को लेकर कोई सुनवाई नहीं होन से लोगो में रोष है।Haryana News

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan