मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: Free Education के लिए रेवाड़ी में लोगों को किया जागरूक, दाखिले के क्या है जरूरी

On: February 11, 2025 7:35 PM
Follow Us:

Haryana News, Best24News (Rewari News): हरियाणा के जिला रेवाड़ी शिक्षा के प्रति अलग जगाने के लिए बार फिर रेवाड़ी के समाजसेवी संजय शर्मा ने जागो पैरेंट्स जागो अभियान की मुहित शुरू की है। इसी मुहिम को लेकर मंगलवार को भाड़ावास चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में शहर के जागरूक नागरिक एवम् अभिभावकों की मीटिंग आयोजित की गई।

जानिए क्या है शिक्षा नियम: अभिभावकों एवम् नागरिकों को समाजसेवी संजय शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 2009 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम बनाया गया था। इस कानून के तहत् सभी प्राईवेट स्कूलों में 25% ग़रीब वर्ग के बच्चों को फ्री एवम् कक्षा 8 तक अनिवार्य शिक्षा देने का प्रावधान किया गया हैं।

यह भी पढ़ें  Kisan andolan: करनाल के बसताडा टोल पर किसानों का कब्जा: क्रॉसिंग पर मैट बिछाकर बैठे किसान

इस कानून के तहत् प्रत्येक लाभान्वित बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार वहन करती हैं। हम सभी मिलकर *जागो पैरेंट्स जागो अभियान* के तहत् रेवाड़ी शहर व आसपास गांवों में जाकर अभिभावकों को जागरूक करेंगे। ताकि ग़रीब वर्ग के जरूरतमंद पात्र बच्चों को फ्री दाखिले व कक्षा 8 तक निःशुल्क शिक्षा का लाभ दिलवाया जा सके।

संजय शर्मा ने बताया कि आगामी सत्र 2025 में इस RTE ACT 2009 के तहत् फ्री दाखिले व कक्षा 8 तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने के लिए मुख्य रूप से ये आवश्यक कागज़ात होने चाहिए।

यह भी पढ़ें  Haryana News: बुजुर्गों के लिए फैमिली आईडी में जोड़ा गया नया ऑप्शन, आसानी से मिलेगी पेंशन

दो​खिले के ​क्या है जरूरी

  • स्कूल से घर की दूरी 1 किलोमीटर से अधिक नहीं हो।
  • बच्चे की आयु कम से कम 3 साल व 7 साल से कम होनी चाहिए।
  • बीपीएल राशन कार्ड अथवा EWS सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
  • बच्चे के आधार कार्ड में बच्चे का। पूरा नाम व पूर्ण जन्मतिथि दर्ज हो।
  • बच्चे के जन्मप्रमाण पत्र में बच्चे का पूरा नाम व पूर्ण तिथि दर्ज हो।
  • हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र अर्थात डोमिसाइल हो।
  • माता – पिता के आधार कार्ड हो।
  • फैमिली आईडी में बच्चे का नाम दर्ज होना जरूरी हैं।
यह भी पढ़ें  Rewari News: रेवाड़ी में दोडगी Electric Bus, इतने एकड में बनेगा चार्जिंग स्टेशन

मीटिंग में मौजूद सभी लोगों ने इस अभियान में अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सेवानिवृत लैक्चरार कैलाश बलडोदिया, सत्यनारायण शर्मा,नारायण दास, राजेन्द्र प्रजापत,प्रेमसिंह प्रजापत, दलीप सैनी, कपिल सैन ईत्यादि मौजूद रहे।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now