Haryana News: हरियाण व राजस्थान के यात्रियों के लिए बडी खुशी की खबर है। यात्रियो की सुविधा को देखते Kota-Hisar Express Rail कोटा-हिसार एक्सप्रेस रेल सेवा का सिरसा (Sirsa) तक विस्तार कर दिया गया है। रेलवे ने नया शेड्यूल जारी कर दी है।
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल से संचालित कोटा से चलने वाली वाली गाड़ी संख्या 19813 कोटा-हिसार एक्सप्रेस 9 मार्च से और गाड़ी संख्या 19807 कोटा-हिसार एक्सप्रेस 10 मार्च से हिसार स्टेशन से सुबह 11:45 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी दोपहर 12:13 पर मंडी आदमपुर पर पहुंचेगी।
Punjab-Haryana High Court ने मनोहर सरकार को लगाई फटकार, जानिए क्या है वजह
वहां दो मिनट के ठहराव के बाद दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी। इसके बाद 12:29 बजे भट्टू स्टेशन पर पहुंचेगी। इस स्टेशन पर भी दो मिनट के ठहराव के बाद यहां से दोपहर 12:31 बजे रवाना होगी। इसके बाद 1:10 पर सिरसा स्टेशन पहुंचेगी।
जानिए क्या रहेगा शेड्यूल Haryana News
वापसी में सिरसा से रवाना होकर गाड़ी संख्या 19808 09 मार्च से और गाड़ी संख्या 19814, 10 मार्च से शाम 4:15 बजे भट्टू स्टेशन पर शाम 4:48 पर आएगी। वहां पर दो मिनट के ठहराव के बाद शाम 4:50 बजे रवाना होगी, इसके बाद मंडी आदमपुर स्टेशन पर शाम 5:06 बजे पहुंचेगी। वहां से 5:08 पर रवाना होगी।
PM Modi ने 23 हस्तियो को किया सम्मानित, जानिए रौनक, जया व मैथिली ठाकुर को कौन सा मिला अवार्ड
हालांकि ये ट्रेप हिसार स्टेशन पर शाम 5.45 पर आएगी और यहां से 5:55 पर रवाना की जाएगी। रेलवे की ओर से कोटा-हिसार रेलसेवा की समय सारिणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।