Haryana News: महेंद्रगढ़ में बनेगा औद्योगिक हब: दुष्यंत चौटाला

DY CM DUSHYANT CHAUTALA

हरियाणा: उप मुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि महेंद्रगढ़ को औद्योगिक हब बनाया जाएगा। एचएसआईआईडीसी द्वारा बहु योजना लॉजिस्टिक हब केंद्र परियोजना के विस्तार के लिए भूमि की तलाश की जा रही है।हरियाणा में नही रहेगी चिकित्सको की कमी, कैडर बनाकर भरे जाएंगे खाली पद: डॉ. बनवारी लाल

महेंद्रगढ़ को पूरी तरह से औद्योगिक रूप से विकसित करने की योजना है। अगर निगम उक्त परियोजना के विस्तार के लिए भूमि खरीद करने में सफल हो जाता है तो इसका औद्योगिक उपयोग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

औद्योगिक पार्क भी बनेगा: किसानों से सलाह करके 500 एकड़ भूमि उपलब्ध करवा दें तो यह पार्क जल्द आरंभ हो सकेगा। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार ने लैंड पुलिंग पॉलिसी बनाई है जिसके आधार पर किसान की भी हिस्सेदारी होगी।

 

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार ने लैंड पूलिंग पॉलिसी बनाई है जिसके आधार पर किसान की भी हिस्सेदारी होगी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार का विजन है कि प्रदेश के प्रत्येक कोने में विकास हो। इस दिशा में खरखौदा में मारुति प्लांट, हिसार में एविएशन हब और नांगल चौधरी में लॉजिस्टिक हब बन रहा है।Khatu Shyam Mela 22 से, एक घंटे में 3 लाख श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा श्याम के दर्शन

जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि लॉजिस्टिक हब के साथ इंडस्ट्रियल पार्क बनने से जिला महेंद्रगढ़ में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे तथा यहां के युवाओं को रोजगार मिल सकेंगे।

निजामपुर क्षेत्र में बनने वाले लॉजिस्टिक हब के साथ ही इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की योजना का जननायक जनता पार्टी ने स्वागत करते हुए इसे जिला के विकास में मील का पत्थर बताते हुए इस निर्णय की प्रशंसा की है।