मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: हरियाणा के धारूहेड़ा में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि..Video

On: March 29, 2024 6:02 PM
Follow Us:

Haryana News: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे में शुक्रवार तेज अधंड के साथ बारिश आई तथा ओलावृ​ष्टि भी हुई है। बेमौसम हुई बारिश तथा ओलावृष्टि से किसानो की नींद उड गई है। फिलहाल कस्बे में फसल कटाई का कार्य जारी है। बारिश ने किसानों की पूरी साल मेहनत चोपट हो गई है।

बता दे कि मौसम विभाग की ओर से कई दिनो से चेतावनी दी जा रही थी कि 29 से 31 तक बारिश होगी। बताया गया था कि कहीं कही तेज अंंधड के ओलावृष्टि भी हो सकती है।

शुकवार करीब 4 बजे ढाकिया, मालाहेडा, धारूहेड़ा, सेक्टर छह, सेक्टर चार, महेश्वरी, गढी अलावलपुर, मालपुरा, कापडीवास, जोनियावास के गांवों में करीब 20 मिनट तक बारिश हुए तथा ओलावृष्टि भी हुई।

यह भी पढ़ें  Rewari News: तीन माह में एक बार फिर केटल फ्री बनाने की कवायद शुरू ?
OLE 1

धारूहेड़ा में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि

ओलावृष्टि व बारिश किसानो की गेंहू की फसल बिखर गई है। वहीं किसानो को काफी नुकसान हो गया है।

किसानो को झटका: किसानो की जहां पहले ही सरसो को बेचने के लिए माफी मश्क्कत करनी पड रही है, वहीं ओलावृष्टि से गेंहू की फसल बरबाद हो गई है। ग्रामीण अनिल, चांद सिंह सुभाष सहगल, मनोज, गोपाल तिवाडी, राजेद्र, राकेश, अनिल ने बताया कि ओलावृष्टि से काफी नुकसान हो गया है।

धारूहेड़ा में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि

धारूहेड़ा में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि

 

शुक्रवार की देर शाम दस मिनट से अधिक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे फसलों को नुकसान होने से किसान मायूस हो गए। जिले के रेवाड़ी और बावल क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की पुष्टि हो गई है। धारूहेड़ा क्षेत्र में ओलावृष्टि की वजह से आमजन जीवन पर प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें  Rewari Accident: क्रैन की टक्कर से थ्री व्हीलर पलटा, महिला की मौत, घर में छाया मातम

 

उधर कस्बा धारूहेड़ा के सोहना -रेवाड़ी रोड़ पर तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से सड़क पर पानी बहकर चल पड़ा। इस वजह से वाहन चालकों और बाजार में पैदल खरीददारी करने निकले लोगों और औद्योगिक कंपनियों से अपनी ड्यूटी देने के बाद घर लौटने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now