मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में रेवाडी ने लहराया परचम

On: May 17, 2024 7:30 AM
Follow Us:

Haryana News : पिछली साल से इस बार सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) का परिणाम बेहतर रहा है। इतना ही नहीं 10वीं की परीक्षा में हरियाणा रेवाडी में छठा स्थान पाया है। रेवाड़ी में लड़कियों ने 95.09 प्रतिशत परिणाम के साथ बाजी मारी है। वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 91.80 रहा है।

सीबीएसई के जिला कोऑर्डिनेटर बिक्रम ने बताया कि रेवाड़ी का परिणाम बेहतर है। कोशिश रहेगी की अगले वर्ष अच्छा परिणाम आए। इसके लिए बोर्ड की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें  Vishwa Hindu Parishad: होली मिलन समारोह ह्रर्षोल्लास से मनाया

नाम– अभिनव शर्मा
परिणाम : 97.6% 494/500
माता– कूका
पिता– हरीश बाबू
गांव–सरस्वती विहार
स्कूल– रोजलैंड पब्लिक स्कूल
प्रेरणा—-माता -पिता और अध्यापक

इंजीनियरिंग करेगा अभिनव

उनका कहना है कि वह भविष्य में आईआईटी से इंजीनियरिंग में अपना कॅरिअर बनाना चाहते हैं। इस सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता व अध्यापक को देना चाहते हैं।

10वीं के छात्र अभिनव शर्मा का कहना है कि वह प्रतिदिन 9 से 10 घंटे पढ़ाई कर 10वीं में 97.6 प्रतिशत लाकर पंचम लहराया है। परिणाम आने के बाद घर में काफी उत्साह का माहौल है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: मै निश्चित रूप से चुनाव लडूंगी, या तो बीजेपी के टिकट पर या निर्दलीय: आरतीराव

9344 ने दी थी परीक्षा: 9344 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 9321 बच्चों ने परीक्षा दी है। इसमें से 8679 विद्यार्थी पास हुए हैं। रेवाड़ी का परीक्षा परिणाम 93.11 प्रतिशत रहा हैं। 93.67 प्रतिशत परिणाम के साथ पंचकूला टॉप पर रहा है। 61.13 प्रतिशत परिणाम के साथ नूंह जिला अंतिम पायदान पर है।

जानिए क्या है शगुन का सपना

नाम– शगुन
माता– राजेंद्र सिंह
पिता–सर्वेश
स्कूल– रोजलैंड पब्लिक स्कूल
परिणाम– 96% 481/500
प्रेरणा–माता -पिता और अध्यापक
गांव– शक्ति नगर, रेवाड़ी
डॉक्टर बनना चाहती है शगुन

यह भी पढ़ें  Haryana News: किसानों की बल्ले बल्ले, अब मंडियों में सिर्फ 15 रूपए में मिलेगा भरपेट खाना

शगुन ने 96 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार का मान बढ़ाया है। उनका कहना है कि वह प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी। उनका सपना डॉक्टर बनना है और इस सफलता का श्रेय वह अपने माता -पिता व अध्यापक को देना चाहती है।

 

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now