हरियाणा: ज्यादा वेतन पाने के लिए युवा विदेशों मे नोकरी करन चाहते है। हरियाणा के सरकार स्पेशल अपने यहां के युवाओ को विदेशो में नौकरी के लिए भेज रही है। फिलहाल हरियाणा (Haryana Government) कौशल रोजगार निगम की तरफ से 13 हजार 294 पदों पर विदेश में रोजगार दिलाएगी। Rewari: धारूहेड़ा में अवैध शराब से भरी कार पकडी, दोनों तस्कर फरार
जानिए क्या है योग्यता व शर्त:
विभाग ने विदेश में रोजगार के लिए निर्धारित योग्यताएं और वेतन तय किया गया है।योग्यता और सैलरी के साथ ही नियम और शर्तें सार्वजनिक कर दी है। शर्ता को पूरा करने वाले युवाओ को हरियाणा सरकार भर्ती करेगी तथा उनको जोब के लिए विदेश भेजेगी। नौकरी पानी का सुनहरा मोका है।
इन देशो मे मिलेगी जॉब: कुशल श्रमिकों को रोजगार के लिए यूनाइटेड किंगडम (यूके), ईजरायल, फिनलैंड, जापान, उज्बेकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात सहित सात देशों ने भेजा जाएगा। Rewari: धारूहेड़ा से अपहृत हुआ बच्चा बरामद, जानिए कैसे पहुंचा दिल्ली ?
इन पदों पर होगी भर्ती
जापान में रेस्टोरेंट स्टाफ के लिए 20 युवा चाहिए। इन्हें हर महीने दो लाख 40 हजार येन मिलेंगे। उज्बेकिस्तान में 100 स्ट्रक्चरल फिटर और फेब्रिकेटर, 100 असिस्टेंट स्ट्रक्चरल फिटर, 100 स्ट्रक्चरल सुपरवाइजर, 50 मशीन आपरेटर्स चाहिए। यूएई में 200 हैवी बस ड्राइवर, 95 लाइट बस ड्राइवर, 50 महिला हाउसकीपिंग अटेंडेंट, 20 महिला क्लीनर, 13 महिला रेजिडेंट टेक्नीशियन चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar हरियाणा के युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।
इसी कड़ी में आज चंडीगढ़ में प्रमुख ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी कंपनी OYO ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, हरियाणा कौशल रोजगार निगम तथा विदेश सहयोग विभाग, हरियाणा सरकार के साथ… pic.twitter.com/yVk6XhIPtN
— CMO Haryana (@cmohry) August 16, 2023
जानिए क्या है योग्यता
यूके में 2500 हेल्थ केयर और नर्स चाहिए जिनका वेतन 28 हजार से 29 हजार पौंड प्रति वर्ष होगा। इसके लिए बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, जीएनएम, एक साल का अनुभव और आईईएलटीएस पास होना चाहिए। उम्र 45 साल से कम होनी चाहिए। चयनित युवाओं को कंपनी मेडिकल इंश्योरेंस देगी ।
पहले दो महीने फ्री आवास देगी।वही फिनलैंड में 50 हेल्थकेयर गीवर चाहिए। फ्रेमवर्क, शटरिंग, कारपेंटर, प्लास्टरिंग, सेरामिक टाइल और लोहा मोड़ने वालों की जरूरत है। शैक्षिक योग्यता दसवीं पास और तीन साल का अनुभव तथा उम्र 25 से 45 साल होनी चाहिए। ओवरटाइम भी मिलेगा।