Haryana News: पहले किया था रैप, फिर कर दी हत्या, जानिए कैसे चढा पुलिस के हत्थे ?

murder mahila

गांव में महिला की थी हत्या, लिया चार दिन रिमांड पर

Haryana News : अपराध शाखा Rewari पुलिस ने गांव आलियावास में एक महिला की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव आलियावास निवासी सुधीर के रूप में हुई है। इसी आरोपी ने महिला के साथ 15 दिन रैप भी किया था, जिसका मामला भी दर्ज है। Haryana News

गांव आलियावास निवासी कर्ण सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था की वह रेवाड़ी में पेट्रोल पंप पर काम करता है। 31 जुलाई की रात्रि को वह अपनी ड्यूटी पर था। उसके घर पर उसका साला अमीत व उसकी पत्नी रीना देवी थी।Haryana News

CRIME

जो रात्रि के समय उसके साले अमित का फोन आया कि उनके गांव के सुधीर नाम के व्यक्ति ने पत्थर व नुकीली चीज मारकर तथा दुपट्टे से गला दबा कर रीना की हत्या कर दी है। जब वह घर आया तो उसकी पत्नी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।

जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खोल में हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरु की थी। इस मामले में अपराध शाखा-पुलिस ने आरोपी गांव अलियावास निवासी सुधीर को गिरफ्तार कर लिया है।

रैप की ​सुनवाई से पहले की हत्या: पुलिस ने बताया कि आरोपित सुधीर पर ही उसकी पत्नी के साथ रैप करने का आरोप था। जिससे पर मामला दर्ज था तथा उसकी कोर्ट में सुनवाई 31 जुलाइ को होनी थी। आरोपित सुधीर कोर्ट सुनवाई से पहले ही घर में घुसकर Murder कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।