Haryana News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा में एक ढाबा मालिक ने चार दिन पहले अपने घर मे पंखे हुक से लटककर आत्महत्या कर ली थी। उसके कपडों में मिली सुसाइड नोट से एक अब नया मोड आ गया है।
पुलिस ने उसके भाई बाबूलाल की शिकायत व सुसाइड नोट के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया कि देवदत्त उर्फ कालू शर्मा 52 ने बस स्टैड के पास पंडित ढाबा बनाया हुआ था। उसने अपने घर महाजन मोहल्ले में शाम को आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर एफएसएल टीम मौका मुआवना किया।
उसके भाई बाबूलाल ने बताया कि उसे कपडो एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें प्रवीन जैलदार धारुहेडा, सुनिल नानुवाला, अनिल होलदार, जसबीर वकील रेवाडी चैम्बर पर उसने आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।Haryana News
हालांकि पुलिस ने चारो के खिलाफ मामला दर्ज तो कर लिया है। लेकिन अभी हाल मे ढाबा मालिक के मरने से पहले एक वीडियों बनाया गया है तो तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने बुधवार को मृतक को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सोंप दिया है तथा चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Haryana News
नोट: यह वीडियों हरियाणा के रेवाड़ी के धारूहेडा कसबे में वायरल हो रहा है। इस वीडियों की सच्चाइ्र या आरोप को लेकर हमारा कोई लेना देना नहीं है।Haryana News