धारूहेडा: स्थानीय पुलिस ने फरार गोतस्कर को मेवात से काबू किया है। आरोपित की पहचान मेवात के गांव गूढा के रहने वाले कमरूदीन के रूप मे हुई है।
Haryana News: नशा मुक्ति के क्षेत्र में पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
थाना धारूहेडा पुलिस ने बताया कि बजरंग दल की सहायता से 17 दिसंबर 2022 को गोतस्करो का पीछा करते हुए खटावली रोड पर एक पिकअप जब्त की थी। पिकअप मे तीन गौवंश लदे हुए थे।
Haryana News: बिल्डिंंग मेटिरियल के दामो आई भारी गिरावट, घर बनाने का सुनहरा मौका
टीम ने उस समय दो गोतस्करो को काबू कर लिया गया था, जबकि तीसरा आरोपित फरार हो गया था। टीम ने मेवात में मेवात मे दबीश देकर तस्कर को काबू कर लिया है। आरोपित को सोमवार को अदालत मे पेशकर कर रिमांड पर लिया जाएगा।
————-
शराब बेचते दो आरोपित काबू
धारूहेडा: स्थानीय पुलिस ने बास रोड पर शराब बेचते हुए दो आरोपितो को काबू करके उनके पास से 22 बोतल शराब बरामद की है। थाना धारूहेडा पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर बास रोड पर राम नगर में दबीश दी।Haryana News: बिल्डिंंग मेटिरियल के दामो आई भारी गिरावट, घर बनाने का सुनहरा मौका
वहा पर दीपक शराब बेचता हुआ मिला। उसके पास 40 पव्वे शराब बरामद की है। वहीं दूसरी ओर बास रोड पर दबीश देकर झूनझून के गांव बगड के रहने वाले अशोक सैनी के पास से 12 बोतल शराब बरामद की है।
पुलिस ने दोनो मामलो में आरोपितो के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।