मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: गंधक पोटाश बलास्ट: दो साल पहले हुए हादसे से नही लिया सबक

On: October 27, 2024 9:35 AM
Follow Us:
  • प्रतिबंध के बावजूद खुले में मिल रहा मौत का सामान
  • गंधक पोटाश बलास्ट मेंं धारूहेड़ा में युवक की मौत

Haryana News : धारूहेड़ औद्योगिक कस्बे के वार्ड 5 की भीम बस्ती मे गंधक पोटाश में लगी आग से युवक की मौत हो गई। दीपावली पर हुए हादसे से घर में मातम छा गया गया हैं।Ballast caused by sulfur potash

बता दें शनिवार को शाम को भीम बस्ती मे एक कमरे में धमाके की आवाज सुनाई थी। देखते ही देखते कमरे से धुआं निकलने लगा। आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तो कालोनीवासी सुमित झुलसा हुआ ​था।

 

उसे कस्बे के एक निजी असपताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसने दम तोड दिया। मृतक के शव को रेवाड़ी शव गृ​ह में भिजवा दिया गया है। पुलिस जाचं मे लगी हुई कि युवक के पास गंधक पोटाश कहां से आया। फिलहाल इसको लेकर मामला दर्ज नहीं किया गया है।Haryana News

दरअसल, गंधक-पोटाश की खरीदारी की वजह लोहे का एक उपकरण है। जिसे लोहे के पाइप व सरिये से तैयार किया जा रहा है। इस उपकरण को गंधक व पोटाश का मिश्रण भरकर चलाया जाता है। इस उपकरण को धमाका नाम दिया गया है।Ballast caused by sulfur potash

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में 8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, इंतकाल दर्ज करवाने की एवज में मांगी थी रिश्वत
Dharuhera: इस घर में युवक तैयार कर रहा था पटाखे।
Dharuhera: इस घर में युवक तैयार कर रहा था पटाखे।

 

अगले सप्ताह ही दिवाली का पर्व है, जिसको लेकर सभी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन्हीं तैयारियों में कस्बे में कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां गंधक-पोटाश बेचने का काम भी जोरों पर है। इन उपकरण के चलते गंधक-पोटाश की खरीदारी भी जमकर हो रही है।

दो साल पहले धारूहेड़ा में हुई थी मौत: कस्बे के गांव खरखडा में पोटाश कूटते वक्त जोरदार धमाका हो गया। हादसे में घायल हुए एक युवक 6 अक्टूबर 2022 उपचार के दौरान रोहतक पीजीआई में मौत हो गई थी। जबकि दो बच्चे भी घायल हो गए थे। पुलिस ने पोटाश बेचने वाले दुकानदार और खरीदकर लाने वाले नाबालिग बच्चे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें  Agniveer recruitment: अग्निवीर भर्ती को लेकर होगा बदलाव, सुविधा के साथ पैकेज बढाने की उम्मीद

 

घर में छाया मातम: पडोसियों ने बताया कि सुमित के पिता की पहले मौत हो चुकी है। वो दो भाई है तथा दोनो ही मजदूरी करते है। हादसे मे छोटे भाई की मौत से घर में मातम छा गया है।

fife birgdge

प्रतिबंध के बावजूद खुले में मिल रहा मौत का सामान

धारूहेड़ा: कस्बे में इन दिनों गंधक-पोटाश (ज्वलनशील पदार्थ) खुलेआम बेचा जा रहा है। बाजारों में गंधक-पोटाश जैसा ज्वलनशील पदार्थ खरीदना कोई आम वस्तु खरीदने के समान हो गया है। पुलिस, अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी सब देखते हुए बेखबर बने हुए हैं। एक बार फिर गंधक पोटाश ने एक युवक की जान ले ली है। देखना यह है अब पुलिस प्रशासन इसको लेकर क्या कार्रवाई करती है।Ballast caused by sulfur potash

दरअसल, गंधक-पोटाश की खरीदारी की वजह लोहे का एक उपकरण है। जिसे लोहे के पाइप व सरिये से तैयार किया जा रहा है। इस उपकरण को गंधक व पोटाश का मिश्रण भरकर चलाया जाता है। इस उपकरण को धमाका नाम दिया गया है।Ballast caused by sulfur potash

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में महिलाओं को बड़ा तोहफ़ा, सीएम सैनी ने दो डिजिटल पोर्टल लॉन्च कर खोले कमाई के नए दरवाज़े

अगले सप्ताह ही दिवाली का पर्व है, जिसको लेकर सभी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन्हीं तैयारियों में कस्बे में कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां गंधक-पोटाश बेचने का काम भी जोरों पर है। इन उपकरण के चलते गंधक-पोटाश की खरीदारी भी जमकर हो रही है। Ballast caused by sulfur potash

गंधक व पोटाश दोनों अलग-अलग पदार्थ हैं। दोनों को मिलाकर यदि उन पर दबाव डाला जाए, तो विस्फोट होता है। ऐसे खतरनाक पदार्थ को शहर में खरीदना आम बात है। कोई भी जाकर इसे खरीद सकता है। पुलिस-प्रशासन की ऐसी लापरवाही बड़ी घटना को न्यौता दे रही है।

 

हादसे की सूचना मिलते ही टीम पहुंच गई थी, लेकिन जब तक परिजन उसे अस्पताल में ले जा चुके थे। फिलहाल जांच करवाई जा रही है। पोटाश बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
जगदीश, थाना प्रभारी धारूहेड़ा

 

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now