Haryana news: फिर बिगडी रेवाड़ी में अवोहवा, जानिए कितना है एक्यूआई

AIR POLLUTION 1

Haryana news : प्रदूषण के स्तर में फिर से उछाल आ रहा है। शुक्रवार को अधिकतम प्रदूषण का स्तर 255 था वहीं शनिवार को सुबह दस बजे एक्यूआई 267 पहुंच गया है। प्रदूषण एक बार फिर जान लेवा बनाता जा रहा है।

 

 

ग्रेप चार लागू  (Grap 4) होने के बावजूद प्रदूषण फैलाने वालों पर अकुंश नही लग रहा है। इसी के चलते पिछले तीन दिन से कस्बे की अवोहवा बिगडती ही जा रही है।

 

उड रही धूल: भले ही हरियाण प्रदूषण नियत्रण बोर्ड की ओर से रोजाना प्रदूषण फैलाने वालों पर चालान किए जा रहे हो लेकिन प्रतिबंध के कई जगहों पर निर्माण कार्य जारी है।

 

इसी के चलते फिर से प्रदूषण बढ़ने लगा है। इतना ही नही कस्बे के तापमान में रोजाना उतार-चढ़ाव जारी है। सुबह से लेकर शाम तक धूप तो निकल रही है। मगर ठंड बरकरार है।

फिर बिगडी रेवाड़ी में अवोहवा, जानिए कितना है एक्यूआई
फिर बिगडी रेवाड़ी में अवोहवा, जानिए कितना है एक्यूआई

तेेजी से गिर रहा तापमान: धीरे धीरे ठंड ने भी दस्तक दे दी है। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल आने वाले दिनों में अब लगातार ठंड बढ़ने की संभावना है।

प्रदूषण व सर्दी के चलते लोगों को सर्दी, खांसी, त्वचा रोग बढने लगे है। अस्पतालो में ओपीडी फुल चल रही है। जिला प्रशास ने बचाव के लिए अपनी सेहत का ध्यान रखन की अपील की है।

 

हरियाण प्रदूषण नियत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी हरिश शर्मा ने बताया कि प्रदूषण फैलाने वालोंं के चालान किए जा रहे है। लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है।
================