Haryana News : नायब सिंह सैनी ने (CM Haryana Nayab Saini) मुख्यमंत्री बनते ही हरियाणा के बेरोजगार युवको को बडा तोहफा दिया है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के करीब करीब सात हजार युवाओं को सीएम नायब सिंह सैनी ने विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं।
Weather Update : किन राज्यों में है हो सकती है बारिश और कहां रहेगा मौसम साफ, जाने मौसम का हाल ?
जारी रहेगी भर्ती: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा सरकार का मकसद युवाओ को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देना है। अभी काफी नियुक्ति ओर होनी है। जिनकी प्रकिया चल रही है। उन्होंने युवाओ से सरकारी नौकरी का इंतजाार न करके स्व रोजगार अपनाने की अपील की है। नौकरी लेने नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनो। CM Haryana Nayab Saini)
जानिए किन पदों पर दिए नियुक्ति पत्र : सीएम नायब सिंह ने कई पदों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं। इन पदों में अध्यापकों के 4216, चपरासी के 650, सफाई कर्मचारियों के 787, चौकीदार के 466, पटवारियों के 226, ड्राइवरों के 52, शिफ्ट अटेंडेंट के 50, स्टाफ नर्स के 14, लीगल असिस्टेंट के 22, सहायक लाइनमैन के 24 पद सहित अन्य विभिन्न पद शामिल हैं।
Rewari SP का हुआ तबादला, शशांक होगेंं एसपी, जानिए कौन है वो ?
कई विभागो में होगी भर्ती: सीएम ने कहा कि हरियाण सरकार CM Haryana Nayab Saini)की ओर से सभी विभाग से लिस्ट मांगी गई कि किस किस विभाग में कितने पद खाली है। सभी खाली पदो पर भर्तियां की जाएगी।
भर्तियो को लेकर कहा हमारा युवा अपराधिक गतिविधियों ना घुसे, लेकिन सरकार युवाओ को प्रेरित कर रही है। इतना नही पुलिस की ओर रविवार का खेल करवाए जा रहे है ता कि वे व्यस्त रहे।