Haryana News: एडवोकेट निशांत यादव बने रेवाड़ी किक बॉक्सिंग के अध्यक्ष

kick Boxing

Haryana News:  : रेवाड़ी किक बॉक्सिंग संघ के सदस्यों की बैठक रविवार को सेक्टर चार में आयोजित की गई। जिसमें सर्व सम्मति से नई दिशा युवा मंच के अध्यक्ष एडवोकेट निशांत यादव को सर्व सम्मति से संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष का संघ पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया।

रेवाड़ी किक बॉक्सिंग संघ के डायरेक्टर चंद्रशेखर व महासिचव संदीप यादव तथा राजकुमार चावरिया ने नवनियुक्त अध्यक्ष निशांत यादव का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। बैठक में एकता यादव को संघ का कोषाध्यक्ष तथा कर्म कुमार को पीआरओ की जिम्मेवारी सौंपी गई।

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष एडवोकेट निशांत यादव ने कहा कि किक बॉक्सिंग संघ को आगे बढ़ाने तथा इस खेल से जुड़े खिलाडिय़ों को हरसंभव सहयोग व मदद प्रदान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

किक बॉक्सिंग खेल को रेवाड़ी जिले में विशेष पहचान दिलाए जाने तथा युवा खिलाडिय़ों का इस ओर रुझान पैदा करने की दिशा में भी बड़े स्तर पर कदम उठाएं जाएंगे। उन्होंने मैनेजमेंट व संघ सदस्यों से भी सुझाव मांगे ताकि इस खेल को नई पहचान दिलाई जा सके।