Haryana news: रेवाड़ी: कोसली के पास रात को एक बड़ा हादसा हो गया।कोसली बाईपास पर बुधवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप गाड़ी में आग लग गई। आसपास के लोगों ने घायल पिकअप चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
बता दे कि गुरुवार रात को महेंद्रगढ़ जिले के गांव करोता का रहने वाला प्रदीप झज्जर से अपने घर के लिए निकला था। जब वह झज्जर से कनीना की ओर जा रहा था, तो कोसली बाईपास पर सामने से आ रहे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप गाड़ी में आग लग गई।
आसपास के लोगों ने चालक को पिकअप से बाहर निकालते हुए आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। चालक प्रदीप को एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया। पिकअप गाड़ी का काफी हिस्सा जल गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला चालक वाहन सहित फरार हो गया
















