रेवाड़ी: सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि वृद्धजनों व दिव्यांगजनों की सेवा नारायण सेवा के समान है। उन्होंने कहा कि वृद्धजन व दिव्यांगजन हमारे ऊपर किसी प्रकार से बोझ नहीं हैं, बल्कि समाज का वे अभिन्न अंग हैं और इनकी सेवा करना हमारा परम धर्म है।Rajasthan new CM: पत्रकारों की भविष्यवाणी हुई चकनाचूर, जानिए किसके सिर पर बंधा सीएम का ताज
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल मंगलवार को स्थानीय बाल भवन परिसर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय व अरावली पावर कंपनी प्रा. लि. के तत्वावधान में सीएसआर स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण समारोह का बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलन करने उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
डा. बनवारी लाल ने इस अवसर पर 550 वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को अपने हाथों से 1 करोड़ 20 लाख रुपए राशि के सहायक उपकरण वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ावा दे रही है।
दिव्यांगजन जुड़े रहें समाज की मुख्यधारा से : सहकारिता मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार का प्रयास है कि वृद्धजन व दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहें इसके लिए सरकार उनका ‘सहारा’ बनी हुई है और हरसंभव मदद दे रही है। सरकार वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों के जीवन को सरल व सुगम बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बुजुर्गों व दिव्यांगों को हर जरूरी सुविधा दी जाए ताकि उनका जीवन यापन सही ढंग से हो सके।
इसी के चलत सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक भवनों पर दिव्यांगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा गरीब को उसका हक दिया जा रहा है। सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को उनके हक से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सहायक उपकरण के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।रेवाड़ी में कर्मचारी हडताल पर, कामकाज ठप, रोजाना एक करोड से अधिक नुकसान
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाए गए कानून अनुसार बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा आमदनी का दो प्रतिशत हिस्सा सीएआर फंड के तहत जरूरतमंदों की मदद में लगाया जा रहा है। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी व एपीसीपीएल को बधाई दी।
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, नोडल अधिकारी एसके रथ, सीएसआर नोडल अधिकारी सीएसआर स्मृति, रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता, जीएम एफजीडी एपीसीपीएल राकेश शर्मा, डा. योगेश्वर कुमार, जतिन शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।