मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana news: 20 साल का टूटा रिकोर्ड, रेवाड़ी में एक एडवोकेट ने कर दिया ऐसा काम

On: December 23, 2024 7:01 AM
Follow Us:

Haryana news:   जिसने भी सुना व चौक गया…करीब 20 साल से प्रशासन की लापरवाही से रेवाड़ी में लग रही संडे मार्केट अब बदं हो गई है। इसके लिए कई सवाल खडे हो गए है कि आखिर प्रशासन की सख्ती बरकरार रहेगी या नहींं

 

बजार मे उतरी टीम: बता दे लंबे समय से रेवाड़ी अवेध संडे बाजार लगाया जा रहा है। संडे को अतिक्रमण रोकने के लिए नगर परिषद की टीम सुबह बाजारों में उतरी चुकी थी। हालाकि कई जगह पर दुकान लगाने की कोशिश की गई, लेकिन नप टीम को देखकर वे बैरंग लौट रहे। Haryana news

यह भी पढ़ें  Rewari news: नप ईओ को बुलाकर दिखाए नेहरू पार्क के हालात, आश्वासन मिला: सप्ताह में एक दिन सफाई होगी

 

लगाया गया बोर्ड: अगले संडे का बाजार नही लगे इसके लिए नगर परिषद ने बाजार में एक बोर्ड भी लगा दिया है। बोर्ड पर सड़क पर संडे बाजार लगाने पर अदालत की अवमानना और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अब देखना यह है यहां पर अगले संडे का बजार लगेगा या नहींंHaryana news

 

अवैध है मर्किट: बता दे रेवाड़ी में संडे का बाजार लंबे समय से लग रहा है। पिछल साल आरटीआई में खुलासा हुआ था कि संडे मार्केट जो रेवाड़ी लगाई जा रही है वह अवैध है।Haryana news

यह भी पढ़ें  सावधान! रेवाडी में दो दिन बदं रहेगा ये फाटक

इसी आरटीआई के आधार एडवोकेट सुभाष खुराना ने पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट में मामला दायर किया। एडवोकेट ने दायर केस मे कहा कि पुरानी सब्जी मंडी के पास जहां संडे मार्केट लगती है, वहां से अतिक्रमण की वजह से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है।Haryana news

 

कोर्ट ने दिया आदेश: कोर्ट ने इसके बाद फिजिकल वेरीफिकेशन के लिए एक वरिष्ठ एडवोकेट को नियुक्त कर दिया जांच रिपोर्ट मांगी। एडवोकेट ने अपने रिपोर्ट भी पेश कर दी थी। जिसके चलते यह आदेश नपा को दिया गया था यहां पर मार्केट नही लगनी चाहिए।Haryana news

यह भी पढ़ें  Haryana News: मुख्यमंत्री सैनी ने की 234 करोड़ के प्रोजेक्टों की शुरुआत, बेटियों को शादी पर 51 हजार देने की घोषणा

 

नगर परिषद की टीम सुबह से ही बाजारों में थी। अच्छे से जांच की गई। संडे मार्केट को पूर्ण रूप से बंद कराया जाएगा। यहां पर बोर्ड भी लगा दिया गया है।

– संदीप मलिक, ईओ, नगर परिषद

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now