Haryana News: पैक्स कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सहकारिता मंत्री की कोठी का किया घेराव

हरियाणा: सुनील चौहान। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल की बावल स्थित कोठी का उनके ही विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को घेराव किया। जिसे देखते हुए कोठी के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रदेशभर के कर्मचारी बावल में सुबह से ही जुटने शुरू हो गए थे। कर्मचारियों ने अपनी मांगों का एक पत्र मंत्री के प्रतिनिधि को सौंपा।

दरअसल, दि प्राथमिक सहकारी समितियां (पैक्स) के कर्मचारियों की दो मांगों, वेतन में खामियां दूर करने व सहकारी बैंक में पदोन्नति को लेकर 11 सितंबर 2019 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हुई बैठक में सहमति बनी थी। दो साल बीत जाने के बाद भी मांगें पूरी नहीं की गई हैं। इस कारण विरोध प्रदर्शन किया गया।

सोमवार को दि प्राथमिक सहकारी समितियां (पैक्स) कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रदेशभर के कर्मचारी सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल के शहर बावल में जुटे और मंत्री की कोठी का घेराव किया गया। मंत्री की कोठी के घेराव की सूचना पर पुलिस ने उनकी कोठी के आसपास बैरिकेड लगाकर सुरक्षा व्यवस्था कर दी थी।

दोपहर में कर्मचारी नारेबाजी करते हुए मंत्री की कोठी के पास पहुंचे, लेकिन उन्हें कोठी तक नहीं जाने दिया गया। कोठी से पहले ही कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री के प्रतिनिधि को अपना मांगों का ज्ञापन सौंपा। घेराव किए जाने के दौरान किसी भी तरह हालात न बिगड़ने पाए, इसके लिए बावल पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा था।