Haryana News: खाद्य और कृषि इंडियन काउंसिल के चेयरमैन ने तीतरपुर में मछली कृषि फार्म का किया निरीक्षण

हरियाणा: सुनील चौहान। खाद्य और कृषि इंडियन काउंसिल के चयरेमैन डा एमजे खान ने कहा कि मछली एक उच्च कोटि का खाद्य पदार्थ है। इसके उत्पादन में वृद्धि किये जाने हेतु मत्स्य विभाग निरन्तर प्रयत्नशील है। ग्रामीण अंचलों में विभिन्न प्रकार के तालाब, पोखरें और जल प्रणालियां प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। जिनमें वैज्ञानिक रूप से मत्स्य पालन अपना कर मत्स्य उत्पादन में वृद्धि करके लोगों को पोषक और संतुलित आहार उपलब्ध कराया जा सकता है। वे तीरपुर स्थित मछली कृषि फार्म पर बतौर निरीक्षण बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत ने खाद्यान्न के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि हमारे किसानों व वैज्ञानिकों की इतनी ताकत है कि हम दुनिया में प्रतिस्पर्धा करें तो लगभग सभी जिचों में नंबर एक हो सकते हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि उत्पादन व बढ़ती हुई उत्पादकता हम सब के लिए गौरव व प्रसन्नता का विषय हैॅ।

 

md 1
11 लाख लीटर पानी हो रहा रिसाइक्ल: कृषि फार्म के संचालक जिले सिंह ने बातया कि इस फार्म में करीब 8 लाख मछली उत्पादन की क्षमता है तथा 11 लाख लीटर पानी प्रतिदिन रिसाइक्ल हो रहा है। पानी की बरबादी को रोकने के लिए पानी को बार बार रिसाइकिल किया जा रहा है। इस मौके पर डा रोहताश सिंह सहायक निदेशक एग्रीक्लचर हरियाणा, डा सुधीर जिला विकास अधिकारी रेवाडी, जिला मत्यसय अधिकारी महेश कुमार, डा सतीश वर्मा, डा कूलभूषण शर्मा, अमित यादव, संजय जेलदार, विश्वनाथ यादव, राकेश कुमारा, देवेद्र कुमार, सहीराम, सोमदत यादव, कर्ण, संजीव कुमार, पवन कुमार, मनोज सोनी, पंकज व राजकुमार आदि मौजूद रहे।