Haryana News: कोविड टीकाकरण में रेवाडी प्रदेशभर में टॉप, लक्ष्य से 133 फीसदी हुआ टीकाकरण

रेवाड़ी: सुनील चौहान। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण उत्सव चलाया हुआ हैं। राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना टीका उत्सव के रूप में मनाया, इसी कडी में जिला रेवाड़ी मे भी कोरोना टीका उत्सव मनाया जा रहा है, इस टीका महोत्सव के दौरान जिला के लोगों ने पूरी रूचि लेकर कोविड वैक्सीन लगवा रहे है।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को टीका महोत्सव के दौरान लक्ष्य से अधिक टीकाकरण का कार्य करने पर बधाई देते हुए कहा कि प्रदेशभर में अब तक रेवाडी जिला ने लक्ष्य से अधिक 133.8 प्रतिशत टीकाकरण कार्य हुआ है, जिसमें रेवाड़ी जिला प्रथम पायदान पर है, उसके लिए जिले का स्वास्थ्य विभाग व लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने पूरी मेहनत से टीकाकरण का कार्य किया, वहीं जिले के लोगों ने टीकाकरण करवाने में पूरा सहयोग दिया इसलिए दोनों ही पक्ष बधाई के पात्र हैं।
गौरतलब है कि राज्य के केवल चार जिले ही लक्ष्य से अधिक टीकाकरण कर पाए हैं जिसमें रेवाड़ी ने 133.8 प्रतिशत टीकाकरण कार्य कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, करनाल ने 112.5 प्रतिशत टीकाकरण कार्य  दूसरा स्थान, नारनौल ने 104.5 प्रतिशत टीकाकरण कार्य कर तीसरा स्थान व गुरुग्राम में 100.3 प्रतिशत टीकाकरण कार्य कर चौथे स्थान पर है।

dc

 

 

 

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जिले के लोगों से आव्हान किया है कि लोग इसी उत्साह के साथ कोरोना टीकाकरण करवाने में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करते हुए टीकाकरण करवाये ताकि जिले का कोई भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन से वंचित ना रहें और जिला प्रदेश में इस कार्य के लिए प्रथम पायदान पर रह सकें।