Haryana News: अंतर्राष्ट्रीय कविता पाठ प्रतियोगिता मेंआईजीयू के छात्र गजानंद रहे प्रथम

रेवाडी: चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय ने भारतीय सेना दिवस पर ‘‘राष्ट्र निर्माण तथा देश भक्ति रहा ’ अंतर्राष्ट्रीय कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, जम्मू कश्मीर, नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा अमेरिका देश सहित कुल 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के छात्र गजांनद प्रथम रहे।

Theft: टीचर के घर में सेंध, तीन लाख नकदी व लाखो रूपए के जेवर चोरी

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़ ने गजानन्द का बधाई देते हुए कहा कि इससे विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय ही नही अपितु अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति व गौरव बढ़ा है। कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार व शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. ममता कामरा ने भी गजानन्द को बधाई देते हुए कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विश्वविद्यालय में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है और विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के भविष्य को सुधारने के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है।

Rewari News: राष्ट्रीय स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागियों को फाउंडेशन ने किया सम्मानित

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका हरियाणा से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजीव शर्मा ने, गुजरात विश्वविद्यालय से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर जगदीश विनायकराव आनेराव, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर जगदीश सोलंकी ने निभाई।